बड़ी ख़बरविदेश

धमाका.. सिर कलम करने वाला मारा गया

काबुल। BDC NEWS
खबर धमाके की है। अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ है, तालिबान के सबसे बड़े धर्मगुरुओं में से एक मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी मारा गया। घटना गाजारघ शहर की है। माना जा रहा है कि इस हमले के पीछे ISIS के खुरासान ग्रुप का हाथ है। तालिबानी सरकार ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गाजाघर की मस्जिद में दो ब्लास्ट हुए है। जब धमाके हुए उस वक्त जुमे की नमाज चल रही थी। मुल्ला मुजीब मस्जिद का मुख्य इमाम था। यह फिदायीन हमला था। धमाकों को लेकर तालिबान हुकूमत का कोई बयान नहीं आया है।
धमाका तब हुआ, जब लोग बाहर की तरफ भाग रहे थे। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुल्ला मुजीब चंद घंटे पहले हेरात में एक इकोनॉमिक कॉन्फ्रेंस में शिरकत के बाद सीधे मस्जिद पहुंचा था।

बता दे मुल्ला मुजीब वह नेता है, जिसने लड़कियों की शिक्षा और उनके घर से निकलने पर फतवा जारी किया था। हुक्म न मानने पर सिर कलम करने की धमकी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *