लेखक.रवि कुमार
भोपाल।BDC NEWS
Bhopal Lok Sabha elections: भोपाल लोकसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को एक प्रत्याशी ने 6 हजार रुपए की चिल्लर जमा की थी। आज दूसरे प्रत्याशी 24 हजार की चिल्लर पांच बोरियों में लेकर नामांकन लेने पहुंचे। भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए दोपहर तक 22 फार्म बिक चुके हैं। दो नामांकन दाखिल हुए हैं। 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट में नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह नामांकन लेंगे।
छुट्टी के बाद एक बार फिर से भोपाल में लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने की प्रक्रिया को सोमवार से शुरू हुई, पांच उम्मीदवार बोरियों में चिल्लर लेकर पहुंचे। मानव समाधान पार्टी के प्रत्याशी संजय सरोज नामांकन जमा करने। वे अपने साथ पांच बोरियों में चिल्लर लेकर आए। 24 हजार रुपए की 1, 2, 5, 10 और 20 की चिल्लर लेकर पहुंचे। पांच बोरियों में भरी चिल्लर उठाने के लिए साथ में पांच लोग लाए। । कुल 25 हजार की फीस जमा करनी है। इसमें से 24 हजार रुपए की चिल्लर है। 6 हजार रुपए की चिल्लर लेकर पहुंचे थे।
पहले दिन भी लाए थे चिल्लर
भोपाल लोकसभा सीट के लिए 12 अप्रैल से नामांकन भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। पहले दिन कैंडिडेट मुदित भटनागर ने पहला नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने जमा कराई 25 हजार रुपए की राशि में 6 हजार रुपए की चिल्लर जमा की थी। इनमें एक, दो, पांच और दस रुपए की चिल्लर शामिल हैं। इसे गिनने में 5 कर्मचारियों को एक घंटा का समय लगा था। इसके साथ ही आरके महाजन भी 5 के सिक्के की चिल्लर लेकर फार्म लेने पहुंचे।
अभी तक की स्थिति
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए दोपहर तक 22 फार्म बिक चुके हैं। दो नामांकन दाखिल हुए हैं। 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कलेक्टोरेट में नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं।
चुनाव से जुड़ी खबर यह भी
Lok Sabha elections MP : 103 साल की वोटर के घर जाकर डलवाया चुनाव आयोग ने वोट