Bhopal Gold-Silver Rate: सोना-चांदी के भाव में मामूली गिरावट.. जाने क्या हैं भोपाल में भाव
भोपाल. BDC News
Bhopal Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के भावों में तेजी जारी है। भोपाल में 22 कैरेट सोना 76,950 रु प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 84,470 रु प्रति 10 ग्राम है। भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक 22 कैरेट की कीमत 76,950 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जो बीते दिन 76,532 रुपए पर कारोबार कर रहा था।
भोपाल में शुक्रवार यानी सात फरवरी को 24 कैरेट के दाम 84,470 रुपए पहुंच गए हैं, जो बीते दिन 84,520 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं भोपाल में चांदी बाजार खुलने तक 95,770 रुपए पर कारोबार कर रही है, जो बीते दिन 96,180 रुपए प्रति किलो थी।
देश में सोना-चांदी की चाल
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम 84 हजार पार गए है, वहीं पिछले दो हफ्ते में सोने के भाव 3100 रुपए तक बढ़े हैं। 24 कैरेट सोना 84,540 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है, जो बीते दिन 84,610 रुपए प्रति 10 ग्राम था। चांदी की चमक में गिरावट दर्ज हुई है और यह धातु प्रति किलो 95,840 रुपए पर बिक रही है, जो बीते दिन 96,080 रुपए पर बिक रही थी.
खरीदार ध्यान दें
- भाव में आभूषणों की बनवाई तथा बिक्री कर (GST) सम्मिलित नहीं है।
- भाव नगद भुगतान करने पर ही लागू होगा अन्यथा डिलेवरी दिनांक का भाव लगेगा।
- माल डिलेवरी समय पर नहीं होने पर माल बिक्री मंजूरी तथा बाजार भाव से जो नुकसान होगा वह एडवांस में से काटकर भुगतान वापस होगा।
- स्वर्ण-व्यापारी संघ (संत हिरदाराम नगर) बैरागढ़
- ( सात फरवरी 2025) के निर्धारित भाव
- स्वर्णभूषण 24 कैरेट -8️⃣4️⃣7️⃣0️⃣प्रतिग्राम
- स्वर्णभूषण 22 कैरेट -7️⃣7️⃣9️⃣0️⃣प्रतिग्राम
- स्वर्णभूषण 20 कैरेट -7️⃣1️⃣1️⃣5️⃣प्रतिग्राम
- स्वर्णभूषण 18 कैरेट -6️⃣4️⃣3️⃣5️⃣प्रतिग्राम