शिवराज का कैबिनेट मंथन.. 150 करोड़ ब्याज माफ होगा
भोपाल। by अजय तिवारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अपनी कैबिनेट के साथ बैठेंगे। सरकार का खराब उड़न खटोला बेचने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। सरकार खनिज वसूली के लंबित 150 करोड़ का ब्याज माफ करेगी। इसके अलावा कैबिनेट में करीब आधा दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
- खनिज विभाग की समाधान योजना में 150 करोड़ के ब्याज माफी का प्रस्ताव लाया जाएगा।
- खनिज राजस्व पर करीब 60 करोड़ रुपए बकाया है, जिसका 150 करोड़ से ज्यादा हो गया है। 1960-61 से 2009-10 तक खनिज राजस्व 29 करोड़ 18 लाख रुपए बकाया है
- जिस पर ब्याज 116 करोड़ रुपए बकाया हैं
- कैबिनेट की बैठक में योग आयोग गठित करने का प्रस्ताव आएगा।
- विकासखंड स्तर पर कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति का प्रस्ताव
- 2003 में क्षतिग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर बेल 430 को 2.57 करोड़ में बेचने का प्रस्ताव
- हेलीकॉप्टर को बेचने 2022 में सात बार टेंडर निकाले
- भोपाल की कंपनी एफए इंटरप्राइजेस का है 2.57 करोड़ रुपए का प्रस्ताव