भोपाल

सेवा भारती भोजन सेवा केंद्र को दान: रोटी मेकिंग मशीन व ई-रिक्शा लोकार्पित

भोपाल: BDC NEWS

सेवा भारती द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा भोजन सेवा केंद्र, जो पिछले सात वर्षों से नानक मंडल के माध्यम से प्रतिदिन 400 से अधिक कैंसर मरीजों और उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन वितरित कर रहा है, को और अधिक सक्षम बनाने के लिए श्री पुष्प हरि मीरचंदानी ट्रस्ट ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है। ट्रस्ट द्वारा केंद्र को एक आधुनिक रोटी मेकिंग मशीन और एक ई-रिक्शा दान किया गया है, जिनका भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।

यह लोकार्पण समारोह भगवान दास सबनानी, विधायक, सुरेश मीरचंदानी, अध्यक्ष पुष्प हरि मीरचंदानी ट्रस्ट, के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेवा भारती मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री सुरेन्द्र सोलंकी ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ सेवा कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला और समाज में इसकी स्वीकार्यता को रेखांकित किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय पटेल, ईस नारायण शर्मा और पूर्व जज शुभ मंगल भी उपस्थित थे, जिन्होंने सेवा भारती के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सेवा भारती नानक मंडल के अध्यक्ष अमित जैन टडैया ने मां अन्नपूर्णा भोजन सेवा केंद्र की गतिविधियों और इसके द्वारा कैंसर मरीजों और उनके परिवारों को प्रदान की जा रही महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रभारी मुकेश शर्मा, सचिव चेतन पटेल, मनोज शर्मा, मुकेश अवस्थी, अजय अग्रवाल और लाला प्रेम नारायण शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन नवनीत अग्रवाल ने संचालन किया।

सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा, सेवा भारती समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सेवा के लिए समर्पित एक संगठन है और मां अन्नपूर्णा भोजन सेवा केंद्र इसी सेवा भावना का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने श्री पुष्प हरि मीरचंदानी ट्रस्ट द्वारा प्रदान की गई रोटी मेकिंग मशीन और ई-रिक्शा को केंद्र की कार्यक्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण बताया और ट्रस्ट के उदार योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से अब केंद्र और भी बेहतर तरीके से मरीजों और उनके परिजनों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा सकेगा।

भगवान दास सबनानी ने कहा, सेवा भारती निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटा हुआ है और कैंसर मरीजों और उनके परिवारों की सेवा करना एक अत्यंत पुण्य का कार्य है। श्री पुष्प हरि मीरचंदानी ट्रस्ट के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और अन्य सक्षम लोगों से भी इस प्रकार के सेवा कार्यों में अपना योगदान देने की अपील की।

सुरेश जी मीरचंदानी ने कहा, ट्रस्ट हमेशा समाज के जरूरतमंद वर्गों की सहायता के लिए तत्पर रहता है और सेवा भारती द्वारा किए जा रहे मानवीय कार्यों से प्रभावित होकर ही उन्होंने यह सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रोटी मेकिंग मशीन और ई-रिक्शा से भोजन सेवा केंद्र के संचालन में सुगमता आएगी और अधिक से अधिक मरीजों तक समय पर भोजन पहुंचाया जा सकेगा।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *