mp – तेज काेरोना की रफ्तार, हॉंफ रहीं सरकार
आंकड़ों की जुवानी
भोपाल। बीडीसी न्यूज
राजधानी में कोविड के नए मरीजों के नजरिये से टॉप शहरो में है। इंदौर और भोपाल एक-दूसरे के आगे पीछे हो रहे हैं। यह हालात नए मरीज, ठीक होने वाले मरीज और मौतों तीनों के आंकड़ों में है। सरकारी मौतों और विश्रामघाट के आंकड़ों में अंतर जारी है, आक्सीजन की कमी बनी हुई है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी जारी है। पुलिस कोरोना पाबंदियों के चलते अब सख्त हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े
एक दिन में पूरे प्रदेश में 13107 नए मरीज मिले
इंदौर में 1781, भोपाल 1707 नए मरीज मिले
कुल मरीजों का आंकड़ा हुआ 4,46,811
एक दिन में 75 मरीजों की मौत, कुल मौतें 4788
एक दिन में ठीक हुए 9035 अबतक ठीक हुए 3,59,755
प्रदेश में एक्टिव केसेस 82,268
Letter_Health_Bulletin_21.04.2021 without
—
कोविड, सरकार और हालात
शिवराज सिंह ने की जनता से अपील- घर पर रहे 30 अप्रैल तक
कैबिनेट की आपात बैठक में बड़ा फैसला
मध्यप्रदेश में सभी को वैक्सीन लगेगी फ्री
18 वर्ष से ज्यादा के लोगों का होगा वैक्सीनेशन
सीएम शिवराज ने दिए मंत्रियों को निर्देश
टीकाकरण के लिए मंत्री बनाएं रणनीति
18 वर्ष से ज्यादा की साढ़े पांच करोड़ आबादी
मजदूरों से सीएम शिवराज का आग्रह
प्रदेश में ही रहें, कहीं बाहर न जाएं
बाहर से आने वाले मजदूरों का भी रखा जाएगा ख्याल
मजदूरों को तीन माह का राशन देगी सरकार
हर जोन कार्यालय में खुलेंगे 2-2 कोविड सहायता केन्द्र
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा
सोशल वर्कर के रूप में काम करे अफसर