भोपाल

विवाद रहित समाज की परिकल्पना में मध्यस्थ अहम: मित्तल

पांच दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू


भाेपाल. BDC News
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पांच दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ शनिवार को प्रदीप मित्तल, सदस्य सचिव, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर, मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गिरिबाला सिंह, मध्यस्थ सीनियर मास्टर ट्रेनर ने परंपरगत तरीके से किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच मार्च तक चलेगा


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मित्तल, सदस्य सचिव, मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि वैसे तो हमारे समाज और हमारे बीच में हर व्यक्ति विवाद के समय एक मध्यस्थ बन जाता है, लेकिन मध्यस्थता से विवाद को कैसे समाप्त किया जाए उसके लिए प्रशिक्षित मध्यस्थ होना आवश्यक है, और विवाद रहित समाज की परिकल्पना में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आवश्यक हैं, हमें आशा है कि आप सभी न्यायाधीशगण मध्यस्थता प्रशिक्षण प्राप्त कर विवाद रहित समाज की परिकल्पना को साकार करने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।


मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र ने कहा कि समाज के छोटे से छोटे एवं बड़े से बड़े विवादों को सकारात्मकता के साथ मध्यस्थता कराकर निपटाया जा सकता है। उन्होंने मध्यस्थता कार्यक्रम आयोजित कराने का अवसर जिला भोपाल को प्रदान करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का धन्यवाद ज्ञापित किया।


गिरिबाला सिंह, मध्यस्थ सीनियर मास्टर ट्रेनर ने कहा कि मध्यस्थता ही एक ऐसा माध्यम है जिससे छोटे से छोटे विवाद को प्रारंभिक स्तर पर प्रयास कर निपटाया जा सकता है, नहीं तो ऐसे छोटे विवाद भी आगे चलकर आपराधिक प्रकरण में तब्दील हो जाते हैं। कार्यक्रम में अग्नीन्ध्र कुमार द्धिवेदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशिक्षणार्थी न्यायाधीशगण एवं अभय सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सुनीत अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आभार व्यक्त किया। संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल से राजकुमार थावानी ने किया।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *