भोपाल

Eye, dental camps: 252 में से 130 की आंखें निकलीं कमजोर, छह को मोतियाबिंद

मंत्रालय में सेवासदन का शिविर, स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ

भोपाल.BDC News
सेवासदन नेत्र चिकित्सालय, संतनगर मंत्रालय कर्मचारियों एवं उनके की नि:शुल्क जांच के लिए चार दिवसीय जांच शिविर आयोजित कर रहा है, जिसकी शुरूआत सोमवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने की। पहले दिन 252 कर्मचारियों के दृष्टिदोष, नेत्र और दन्त रोगों की जांच की गई।


शिविर का शुभारंभ करते हुए पटेल ने कहा कि दिनभर फाइलों और कम्प्यूटर पर काम करने के कारण कर्मचारियों की दृष्टि प्रभावित हो सकती है, व्यस्ततम दिनचर्या के बाद भी हर कर्मचारियों को अपनी सेहत ख्याल रखना चाहिए। शिविर में सभी कर्मचारी अपनी आंख, दांत, बीपी और शुगर की जांच कराएं। सेवासदन का शिविर सराहनीय है। मंत्री पटेल और विधायम भगवानदास सबनानी ने भी अपनी आंखों, दांतों, रक्तचाप और ब्लड शुगर की जांच करवाई । स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने महिला कर्मचारियों की मांग पर मंत्रालय में एक महिला चिकित्सक पदस्थ करने का आश्वासन दिया । सबनानी ने कहा मंत्रालय कर्मचारियों के दृष्टिदोष, नेत्र और दन्त रोगों की जांच से उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और कार्यदक्षता बढ़ेगी।


यह मौजूद रहे
सेवा सदन के प्रबंधन ट्रस्टी ए.सी. साधवानी और कन्सल्टेन्ट कर्नल डॉ. मदन देशपाण्डे, कर्मचारी नेता सुभाष वर्मा घनश्यामदास भकोरिया, एस.सी. ओसले, जी.पी.सिंह, टी.पी.पाण्डे, सुनील मंडावी, संजय राठौर, प्रदीप सेन उपस्थित रहे । सेवासदन चिकित्सालय से भारती जनयानी हास्पिटल मैनेजर (आई केयर), डायरेक्टर कुशल धर्मानी, डॉ नेहा मोटा, दन्त चिकित्सक डॉ. कोमल दासवानी एवं डॉ. रोशनी ज्ञानचंदानी, पैथॉलॉजिस्ट अनिल प्रजापति, ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह एवं डी.पी. मिश्रा उपस्थित थे।

15 को ओएसएमएफ के उपचार सलाह

  • शिविर के पहले दिन 252 कर्मचारियों ने अपने दृष्टिदोष, नेत्र और दन्त रोगों की जांच करवाई
  • 130 कर्मचारी दृष्टि दोष, 06 को मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए।
  • 20 कर्मचारियों को उच्च रक्तचाप तथा 51 की डायबिटीज़ बढ़ी हुई पायी गयी।
  • दन्त रोगों में 91 कर्मचारियों को आरसीटी प्रोसीज़र करवाने, 53 को कैविटी, 62 कर्मचारियों के एक्स्ट्रेक्शन करवाने का परामर्श दिया गया
  • 15 कर्मचारियों का मुंह पूरी तरह से न खुलने के कारण उनको ओएसएमएफ रोग का नियमित उपचार करवाने की सलाह दी गई

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *