भोपाल: BDC News. ब्यूरो
राजधानी भोपाल के अन्ना नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ तीन युवकों ने एक महिला पर गर्म तेल डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। चार दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद गुरुवार (7 अगस्त) को महिला की हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई।्र
बेटे को बचाने आई मां, आरोपियों ने डाल दिया गर्म तेल
मृतका कांति प्रजापति (35) के पति मुकेश ने बताया कि रविवार रात को उनके रिश्तेदार कमलेश प्रजापति और उसके भांजे ने अतिक्रमण के विवाद को लेकर उनके बेटे को पीटने के लिए घर पर हमला किया। जब कांति अपने बेटे को बचाने के लिए बीच में आईं, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और फिर चाय की दुकान से उबलता हुआ गर्म तेल उन पर डाल दिया। इस हमले में तेल डालने वाला आरोपी भी मामूली रूप से झुलस गया।
पुलिस पर गंभीर आरोप
मुकेश प्रजापति ने गोविंदपुरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस की एफआरवी (First Response Vehicle) मौके पर तो पहुँची, लेकिन रास्ते में पूछताछ के बहाने उनकी पत्नी को बीच रास्ते में ही उतार दिया और अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। मिन्नतों के बाद भी पुलिस नहीं मानी, जिसके बाद एक राहगीर की मदद से घायल कांति को अस्पताल पहुँचाया गया।
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
महिला की मौत के बाद परिजनों ने गुरुवार को अन्ना नगर में चक्काजाम कर दिया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के साथ मिलकर उनके बेटे पर ही हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने फिलहाल हत्या का केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।