भोपाल: BDC News ब्यूरो
रक्षाबंधन पर्व से पहले राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में संस्कृति बचाओ मंच ने एक जागरूकता अभियान चलाया। शुक्रवार को मंच के कार्यकर्ताओं ने राखी की दुकानों पर मौजूद महिलाओं और युवतियों से अपील की कि वे राखी केवल “सनातन धर्म के अनुयायी भाइयों” को ही बाँधें। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा के प्रति सतर्क करना और तथाकथित ‘लव जिहाद’ जैसी घटनाओं से बचाना था।
दिल्ली की घटना का दिया हवाला
अभियान का नेतृत्व कर रहे मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने दिल्ली की एक दर्दनाक घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किस तरह एक मुस्लिम युवक को राखी बांधने वाली एक युवती की बाद में उसी युवक ने हत्या कर दी थी। तिवारी ने कहा कि ऐसी घटनाएँ हमें रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर भी सतर्क रहने की आवश्यकता बताती हैं। उन्होंने महिलाओं को आगाह करते हुए कहा, “आपका अब्दुल भी वैसा ही निकलेगा, जैसा दूसरों का निकला है।”
‘लव जिहाद’ से बचने की चेतावनी
तिवारी ने ‘लव जिहाद’ को लेकर भी कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि देशभर में ऐसी घटनाएँ बढ़ रही हैं, जहाँ कुछ लोग हिंदू नाम रखकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं और फिर उनके साथ गंभीर अपराध करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी गैर-सनातनी को भाई बनाकर राखी बाँधना आपके जीवन के लिए खतरा हो सकता है। मंच की ओर से बांटे गए पैम्फलेट्स में भी महिलाओं से अपील की गई कि वे सिर्फ सनातनी भाइयों की कलाई पर ही राखी बाँधें, जिससे पर्व की पवित्रता और उनकी सुरक्षा दोनों बनी रहे।