Bhopal Power Cut: सोमवार को भोपाल के 20 इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती; मेंटेनेंस के कारण सप्लाई रहेगी बाधित

Bhopal Power Cut: सोमवार को भोपाल के 20 इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती; मेंटेनेंस के कारण सप्लाई रहेगी बाधित

भोपाल, BDC News

भोपाल में रहने वाले लोगों को सोमवार (24 नवंबर) को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। बिजली कंपनी द्वारा आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाने के कारण शहर के करीब 20 से अधिक इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

बिजली कंपनी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कटौती के समय को ध्यान में रखते हुए अपने बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

सोमवार को प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्र और समय

समय अवधिप्रभावित होने वाले इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक (6 घंटे)वेस्टर्न कोर्टयार्ड कॉलोनी, दानिशकुंज फेस-1 और फेस-2, दस दुकान क्षेत्र, फाइन कैम्पस, हरे कृष्ण होम्स, पन्ना नगर और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक (6 घंटे)देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, बैरसिया रोड, कृषि अनुसंधान कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक (4 घंटे)तुलसी टावर, पुलिस हाउसिंग, सहाद्री कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *