50 हजार से अधिक लेकर चल रहे है तो प्रमाण रखें, वरना हो जाएंगे जब्त
भोपाल BDC NEWS
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भोपाल में चुनाव होना है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ आचार संहिता संबंधी पाबंदियां भी लागू हो गई हैं। अवैध रूप से नकदी एवं मादक पदार्थों को पकड़ने के लिए 21 चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जहां स्टेटिकल सर्विलांस टीम (एसएसटी) की टीमें तैनात रहेंगी।
मतदान के दिन तक 50,000 रुपये से ज्यादा नकदी लेकर चलने वालों को पूरा ब्योरा साथ रखकर चलना होगा। ऐसा न होने पर नकदी जब्त कर ली जाएगी। भोपाल में फ्लाइंग स्क्वाड ने अलग-अलग इलाकों में गाड़ियों की चेकिंग शुरू भी कर दी है।
क्या कहा, निर्वाचन अधिकारी ने
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि आम लोग यदि 50 हजार से अधिक कैश लेकर चल रहे हैं तो उन्हें इसका प्रमाण देना होगा। इसी तरह गोल्ड और सिल्वर के जेवर लेकर जा रहे हैं तो उनका बिल भी साथ रखें। व्यापारियों को 50 हजार से अधिक कैश ले जाने पर माध्यम और उपयोग का प्रमाण देना होगा। बैंक रसीद, पावती या बिल-टी दिखानी पड़ेगी।
- भोपाल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी मुदित भटनागर ने पहला नामांकन दाखिल किया है
- उन्होंने जमा कराई 25 हजार रुपए की राशि में एक, दो, पांच और दस रुपए की चिल्लर शामिल हैं।
- कलेक्ट्रेट में 5 कर्मचारियों ने 1 घंटे में 6 हजार रुपए केसिक्के गिने पर्चा दाखिल करने के बाद
- SUCI कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे भटनागर ने बताया कि आम लोगों से चुनाव लड़ने के लिए गए रुपयों से नामांकन जमा किया है
- कुल जमा कराई गई राशि में 19 हजार 500 नकदी और 6 हजार रुपए चिल्लर हैं।