भोपाल अर्ल्ट: MP में आठ, BHOPAL में चार केस मिले
भोपाल। 10 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो
राजधानी भोपाल कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। बीते 24 घंटों में कोरोना के आठ केस सामने आए हैं, जिनमें से आधे भोपाल के हैं। जबलपुर में 2, इंदौर और शिवपुरी में भी 1-1 मामले सामने आए है। प्रदेश के खंडवा में एक मौत भी दर्ज की गई है।
भोपाल में कोरोना के हालातों की बात करें तो तीन दिन में 13 मरीज मिलने से एक्टिव केस की संख्या 38 हो गई है संक्रमितों के नए केस में अधिकतर की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आ रही है। इनमें एक बच्चा भी है। बाकी 10 मरीजों की उम्र 20 साल से ज्यादा है। ये सभी ए सिमटोमेटिक हैं।
प्रदेश में पिछले 10 दिनों में 11 जिलों में 95 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 41 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद इंदौर में 24, खंडवा में 6, जबलपुर में 7, पन्ना और शिवपुरी में 4-4 और बालाघाट में 3 केस आए है। सागर में 2 एवं रतलाम, शहडोल, राजगढ़, छतरपुर में 1-1 संक्रमित मिला है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 604 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 10 हजार 523 की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 107 एक्टिव केस है। वहीं, रिकवरी रेट 98.65% के ऊपर है।