पांच करोड़ से बनेगा कोलार का सर्वधर्म पुल
शनिवार को विधायक रामेश्वर शर्मा की शुरूआत करेंगे
भोपाल। BDC NEWS
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार को बड़ी सौगात मिलने जा रही है कोलार के सबसे अधिक ट्रैफिक दवाब को झेलने वाले सर्वधर्म पुल के समानांतर 5 करोड़ की लागत से 13 मीटर चौड़ा एवं 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग सेतु द्वारा किया जाएगा । शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के साथ कार्य स्थल का अवलोकन किया । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सर्वधर्म पुल के समानान्तर एक और पुल का निर्माण कोलार के लिए बहुत बड़ी सौगात है, श्री गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर पुल के निर्माण कार्य का भूमि पूजन शनिवार 3 सितंबर को प्रातः 10 बजे बड़ी संख्या में कोलार वासियों की उपस्थिति में किया जाएगा ।
3 लाख आबादी को मिलेगी राहत
विधायक रामेश्वर शर्मा लंबे समय से प्रयासरत थे कि सर्वधर्म पुल के समानान्तर एक और पुल का निर्माण किया जाए परंतु कोलार पाइप लाइन की वजह से यह कार्य असम्भव था । श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने कोलार की नयी पाइप लाइन जो पहले यही से गुजरने वाली थी उसका रास्ता बदलवाया जिस वजह से पुरानी कोलार पाइप लाइन को हटाकर यहाँ नया पुल और मार्ग को चौड़ा आसानी से किया जा सकेगा ।
ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात
मुखर्जी नगर कोलार के सर्वधर्म पुल के निर्माण से कोलार के साथ साथ सीधे तौर पर 5 लाख आबादी लाभान्वित होगी, ज्ञात हो कि कोलार मार्ग से नर्मदापुरम, बुदनी, सलकनपुर जाने के लिए नागरिक इसी सर्वधर्म पुल से होकर गुजरते है । सर्वधर्म पुल के समानांतर एक और पुल के निर्माण से आये दिन लगने वाले ट्रेफिक जाम से कोलार को सौ प्रतिशत निजात मिल जाएगी ।