MP News: गडकरी बोले- “ईमानदारी से काम करने वाले नेताओं की कमी”

नितिन गडकरी विदिशा में नितिन गडकरी विदिशा में

विदिशा.BDC News

मध्य प्रदेश को ₹4,400 करोड़ से अधिक की लागत वाली 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों देने की घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की। परियोजनाओं से भोपाल, विदिशा और सागर जैसे शहरों के बीच यातायात बेहतर हाेगा। साथ ही औद्योगिक कृषि क्षेत्रों में भी प्रगति के नए द्वार खुलेंने की संभावना है। विदिशा मेें आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

गडकरी ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि देश में विकास के लिए धन की कमी नहीं है, बल्कि ईमानदारी से काम करने वाले नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर जोर देते हुए बताया कि वे अपना 90% काम किसानों के लिए करते हैं। गडकरी ने नवाचारों का उदाहरण देते हुए कहा कि नागपुर में वे सीवेज का पानी बेचकर ₹300 करोड़ का राजस्व अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने किसानों से भविष्य के ‘ऊर्जा प्रदाता’ बनने का आह्वान किया और हाइड्रोजन व CNG जैसे स्वदेशी ईंधनों की संभावनाओं पर चर्चा की।

मध्य प्रदेश के लिए भविष्य का रोडमैप

नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा की। इसमें ₹40,000 करोड़ की लागत वाला 650 किमी लंबा ग्वालियर–भोपाल–नागपुर नया हाईवे और ₹16,000 करोड़ का कोटा–विदिशा–सागर ग्रीनफील्ड हाईवे प्रमुख हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा रखे गए 50 नवीन सड़क परियोजनाओं के प्रस्ताव पर गडकरी ने त्वरित स्वीकृति देते हुए ₹4,500 करोड़ की मंजूरी प्रदान की। विदिशा के प्रत्येक विधायक को भी क्षेत्र के विकास के लिए ₹50–50 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

मोहन और शिवराज की विकास अपील

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता काम करने वालों के साथ खड़ी है। उन्होंने रायसेन में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की और विश्वास दिलाया कि हर विधानसभा में समान रूप से विकास कार्य होंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए ‘नर्मदा-बेतवा लिंक परियोजना’ और विभिन्न ग्रीनफील्ड मार्गों की मांग रखी। उन्होंने आग्रह किया कि नए राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल इस तरह बिछाया जाए कि विदिशा और आसपास के जिलों की ‘तस्वीर और तकदीर’ बदल जाए।

प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

लोकार्पण के अंतर्गत, रातापानी अभ्यारण्य क्षेत्र में ₹418 करोड़ की लागत से 12 किमी का 4-लेन खंड तैयार किया गया है, जिसमें वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु विशेष एनिमल अंडरपास बनाए गए हैं। शिलान्यास की गई परियोजनाओं में भोपाल-विदिशा 4-लेन चौड़ीकरण (₹1,041 करोड़) और सागर वेस्टर्न बायपास (₹688 करोड़) शामिल हैं। ये मार्ग न केवल सांची जैसे पर्यटन स्थलों की राह आसान करेंगे, बल्कि व्यापारिक लॉजिस्टिक्स और कृषि उत्पादों की ढुलाई को भी गति प्रदान करेंगे। साथ ही, सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए विदिशा और सागर में तीन आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *