RailOne ऐप से जनरल टिकट बुकिंग पर 6% तक की भारी छूट, जानें कैसे उठाएं फायदा।

रेल यात्रियों की मौज रेल यात्रियों की मौज

नई दिल्ली: BDC News

रेल यात्रियों के लिए सफर अब न सिर्फ आसान, बल्कि सस्ता भी होने वाला है। भारतीय रेलवे ने डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने और स्टेशनों पर लगने वाली लंबी कतारों को कम करने के लिए एक शानदार डिस्काउंट स्कीम शुरू की है। इस योजना के तहत ‘RailOne’ ऐप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करने पर यात्रियों को विशेष छूट दी जा रही है।

ऑनलाइन पेमेंट पर 3% की तत्काल राहत

अगर आप रेलवन (RailOne) ऐप के जरिए अपना जनरल टिकट बुक करते हैं और भुगतान के लिए डिजिटल माध्यमों जैसे UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो आपको टिकट की कीमत पर 3% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह छूट सीधे बुकिंग के समय लागू हो जाएगी, जिससे आपकी जेब पर बोझ कम होगा।

R-वॉलेट इस्तेमाल करने पर मिलेगा 6% डिस्काउंट

रेलवे ने उन यात्रियों के लिए और भी बड़ा ऑफर रखा है जो R-वॉलेट (R-Wallet) का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप ऐप के भीतर मौजूद इस डिजिटल वॉलेट से पेमेंट करते हैं, तो डिस्काउंट की दर दोगुनी यानी 6% हो जाएगी। यह उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद है जो अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं और जनरल टिकट खरीदते हैं।

14 जुलाई 2026 तक उठाएं लाभ

रेलवे की यह नई डिस्काउंट स्कीम 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी। यानी यात्रियों के पास अगले 6 महीनों तक सस्ते में टिकट बुक करने का मौका है। इस योजना को 30 दिसंबर को घोषित किया गया था, जिसे अब आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है। ध्यान रहे कि यह फायदा केवल ऑफिशियल RailOne ऐप पर ही उपलब्ध है।

RailOne ऐप से डिस्काउंट पाने का तरीका

डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में RailOne ऐप डाउनलोड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ‘अनरिजर्व्ड टिकट’ का विकल्प चुनें और यात्री का विवरण भरें। पेमेंट पेज पर अपनी पसंद के अनुसार UPI या R-वॉलेट का चुनाव करें और भुगतान पूरा होते ही आपकी रियायती टिकट बुक हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *