भोपाल : मकर संक्रांति सहित इन 4 मौकों पर रहेगा अवकाश

bhopal bhopal

भोपाल: BDC News

राजधानी के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राहत भरी खबर है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा भेजे गए स्थानीय अवकाश के प्रस्ताव को सामान्य प्रशासन विभाग ने हरी झंडी दे दी है। इस फैसले से भोपाल के करीब 30 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

इन 4 दिनों पर रहेगा स्थानीय अवकाश

  1. 14 जनवरी (बुधवार): मकर संक्रांति
  2. 25 सितंबर (शुक्रवार): अनंत चतुर्दशी
  3. 19 अक्टूबर (सोमवार): महानवमी
  4. 03 दिसंबर (बुधवार): भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए)

लगातार छुट्टियों का बनेगा संयोग

कैलेंडर की गणना के अनुसार, इस बार स्थानीय अवकाशों के चलते कर्मचारियों को लंबे वीकेंड (Long Weekends) का लाभ मिलेगा। 25 सितंबर (अनंत चतुर्दशी) शुक्रवार को है, जिसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी मिलकर लगातार 3 दिन का अवकाश हो जाएगा। इसी तरह 19 अक्टूबर (महानवमी) सोमवार को होने के कारण शनिवार और रविवार की छुट्टियों के साथ मिलाकर फिर से 3 दिनों की लगातार छुट्टी का आनंद सरकारी सेवक उठा सकेंगे।

पिछले साल से क्या बदला?

साल 2025 में रंगपंचमी और गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश दिया गया था, लेकिन साल 2026 के लिए इनकी जगह अनंत चतुर्दशी और महानवमी को शामिल किया गया है। भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर हर साल की तरह केवल भोपाल शहर के लिए 3 दिसंबर को कार्यालय बंद रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *