दिल्ली धमाका: बेलगाम आतंकी का खतरा बरकरार, जैश-ए-मोहम्मद के तार कश्मीर से फरीदाबाद तक जुड़े

दिल्ली धमाका: बेलगाम आतंकी का खतरा बरकरार, जैश-ए-मोहम्मद के तार कश्मीर से फरीदाबाद तक जुड़े

नई दिल्ली. BDC News

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भयावह बम धमाके के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी हमले का खतरा अभी टला नहीं है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि एक संदिग्ध आतंकी अभी भी लाल रंग की फोर्ड ईको स्पोर्ट्स कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL-10 CK 045…) में बेलगाम घूम रहा है। जांच में सामने आया है कि यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है।

आतंकी मॉड्यूल और दो कारों का कनेक्शन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी दो कारों से दिल्ली पहुंचे थे

  1. I-20 कार (हरियाणा नंबर की): इस कार में लाल किले के पास बम धमाका किया गया, जिसमें मुख्य संदिग्ध डॉक्टर उमर मोहम्मद के मारे जाने की आशंका है। जांच एजेंसियों का मानना है कि उमर मोहम्मद ने फरीदाबाद मॉड्यूल के अपने साथियों की गिरफ्तारी के डर से घबराहट में खुद को उड़ा लिया या आत्मघाती हमला किया।
  2. लाल ईको स्पोर्ट्स कार (DL-10 CK 045…): यह कार दिल्ली में अभी भी घूम रही है और इसमें एक संदिग्ध सवार है। फुटेज में यह कार धमाके वाली I-20 कार के साथ बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करती और चांदनी चौक पार्किंग में एक साथ खड़ी दिख रही है। कार में सवार संदिग्ध ने I-20 कार के संदिग्धों से बात भी की थी, जो इस बात की पुष्टि करता है कि दोनों टीमें एक-दूसरे से जुड़ी हुई थीं।

इस खुलासे के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वीवीआईपी, ऐतिहासिक स्थल और खासकर भीड़भाड़ वाले बाजारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पिकेट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है।

फरीदाबाद-कश्मीर-लखनऊ तक आतंक का नेटवर्क

सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच में पता चला है कि लाल किले का बम धमाका देश को दहलाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। इस आतंकी साजिश के तार जम्मू-कश्मीर, फरीदाबाद (हरियाणा) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं।

  • मुख्य संदिग्ध: पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद, जो फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा था। उसने I-20 कार का इस्तेमाल किया, जो उसे जम्मू-कश्मीर के एक व्यक्ति तारिक ने कथित तौर पर दी थी।
  • विस्फोटक की बरामदगी: धमाके से कुछ घंटे पहले ही हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद के एक किराए के मकान से लगभग 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट और भारी मात्रा में हथियार/गोला-बारूद बरामद किया था। यह जखीरा इसी मॉड्यूल के डॉ. मुजम्मिल गनई और अन्य साथियों से जुड़ा था।
  • महिला विंग की प्रमुख: इस मॉड्यूल में डॉ. शाहीन नामक महिला भी शामिल थी, जिसके बारे में बड़ा खुलासा हुआ है कि वह जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात उल मोमीनात’ की भारत में प्रमुख है और उसे भारत में भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसके तार सीधे जैश प्रमुख अजहर मसूद की बहन सादिया अजहर से जुड़े हैं, जिसका पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड था।
  • अन्य लिंक: यूपी एटीएस द्वारा लखनऊ से गिरफ्तार किए गए डॉ. परवेज अंसारी से भी लिंक सामने आए हैं।
  • बम धमाके के पास मिले कारतूस: घटनास्थल के पास से दो कारतूस भी मिले हैं, जिनके सरकारी न होने की पुष्टि हुई है, जिससे जांच एजेंसियां और ज्यादा सकते में आ गई हैं।

जांच एजेंसियां अब लाल रंग की ईको स्पोर्ट्स कार और उसमें सवार संदिग्ध की तलाश में जुटी हैं, क्योंकि उनके अनुसार आतंकी हमले का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

सोर्स : मीडिया रिपोर्ट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *