फरीदाबाद आतंकी साजिश नाकाम: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े डॉक्टर से 2910 किलो विस्फोटक, हथियार बरामद

फरीदाबाद आतंकी साजिश नाकाम: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े डॉक्टर से 2910 किलो विस्फोटक, हथियार बरामद

दिल्ली. BDC NEWS

राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में एक बड़ी आतंकी साजिश को जम्मू एंड कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन ने नाकाम कर दिया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवत-उल-हिंद (AGuH) मिलकर देश को दहलाने की तैयारी कर रहे थे, जिसके तहत लगभग 2910 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (मुख्य रूप से अमोनियम नाइट्रेट) और अन्य हथियार यहां छिपाए गए थे।

मुख्य आरोपी और गिरफ्तारी

इस साजिश के मुख्य किरदारों में से एक, डॉ. मुज्जमिल अहमद गनेई उर्फ मुसैब, को फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार किया गया है। मुसैब, जो यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, उसने धौज क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर किराये पर कमरे और मकान लेकर यह भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छुपा रखी थी।

जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने 19 अक्तूबर 2025 को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा चस्पा किए गए पोस्टरों के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसी केस की जांच के आधार पर संयुक्त टीम ने 30 अक्तूबर को अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से मुसैब को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू एंड कश्मीर ले जाया गया, जहां पूछताछ में फरीदाबाद में छिपाए गए विस्फोटकों का खुलासा हुआ।

विस्फोटकों की बरामदगी

मुसैब से मिली जानकारी के आधार पर, जम्मू एंड कश्मीर पुलिस की टीम शनिवार 8 नवंबर की रात को फरीदाबाद वापस लौटी।

  • पहला ठिकाना (9 नवंबर, रविवार): अल फलाह यूनिवर्सिटी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान के कमरे से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री व हथियार बरामद किए गए।
  • दूसरा ठिकाना (10 नवंबर, सोमवार): धौज से 4 किलोमीटर दूर फतेहपुर तगा गांव के एक मकान के कमरे से 2550 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया।

ये दोनों ठिकाने मुसैब ने लगभग डेढ़ महीने पहले ₹1200 से ₹1500 प्रति माह के मामूली किराये पर लिए थे।

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने इस संयुक्त कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कुछ जानकारियां साझा नहीं की जा सकती हैं और कार्रवाई अभी भी जारी है। इस बरामदगी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र को निशाना बनाने की एक बड़ी और खतरनाक आतंकी योजना को ध्वस्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *