मुजफ्फरपुर। BDC News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रैली में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर दावा किया कि यह दर्शाता है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और सुशासन वापस आएगा।
छठ महापर्व को विश्व विरासत बनाने का प्रयास
छठ महापर्व के बाद अपनी पहली जनसभा में पीएम मोदी ने इस पर्व को “बिहार और देश का गौरव” बताया। उन्होंने छठ महापर्व में मां की भक्ति, समता, ममता और सामाजिक समरसता के मूल्यों का उल्लेख किया और इसे मानवता का महापर्व बताया। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार छठ महापर्व को यूनेनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, “अगर ऐसा होता है तो हर बिहारी को गर्व होगा।”
कांग्रेस और राजद पर छठी मैय्या के अपमान का आरोप
पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर छठी मैय्या का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “एक तरफ आपका बेटा (मैं) छठी मैय्या का जय जयकार पूरी दुनिया में कराने में लगा है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और राजद के लोग छठी मैय्या का अपमान कर रहे हैं।” उन्होंने प्रश्न किया कि क्या कोई चुनाव में वोट के लिए छठी मैय्या का अपमान कर सकता है?
उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस वाले छठ पूजा को ‘नौटंकी और ड्रामा’ बता रहे हैं, जो भगवान सूर्य को अर्घ्य देने वाले और 36 घंटे का निर्जला व्रत रखने वाले हर व्यक्ति की आस्था का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा।
‘जंगलराज’ की पहचान और विकास का रोडमैप
पीएम मोदी ने राजद शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए उसकी पहचान बताई: “कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन ही जंगलराज वालों की पहचान है।” उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस केवल अपने परिवार का भला करते हैं, जबकि बिहार के विकास के लिए उद्यम, उद्योग, जमीन, बिजली और ‘कानून का राज’ चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि जिन लोगों का इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वे उद्योग के लिए जमीन कैसे देंगे?
जंगलराज की भयावह घटनाओं का जिक्र किया
- शोरूम लूट: उन्होंने कहा कि जंगलराज में गाड़ियों की दुकानें बंद हो गई थीं क्योंकि राजद के नेता अपने साथियों के साथ मिलकर शोरूम लूट लेते थे।
- अपहरण और हत्या: पीएम ने मुजफ्फरपुर के गोलू अपहरण कांड (साल 2001) की याद दिलाई, जहाँ अपहरण के बाद बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि राजद के शासनकाल में करीब 40 हजार अपहरण हुए थे।
चुनाव प्रचार में धमकी और बहन-बेटियों का अपमान
पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस के मौजूदा चुनाव प्रचार के तरीकों पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि उनके गानों और प्रचार में ‘कट्टा, दोनाली, छुरा’ का जिक्र रहता है, जो उनकी सोच का प्रतिबिंब है। उन्होंने आरोप लगाया, “राजद और कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को उठाने की धमकियां दे रहे हैं। यह लोग बिहार की जनता को डरा धमका रहे हैं। इसलिए बिहार की धरती से इन्हें उखाड़ फेंक देना चाहिए।”
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और जनता से सुशासन के लिए एनडीए को वोट देने की अपील की।