आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले के दबाव में डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए, ओम प्रकाश सिंह बने कार्यवाहक DGP

आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले के दबाव में डीजीपी शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर भेजे गए, ओम प्रकाश सिंह बने कार्यवाहक DGP

पंचकूला. BDC News
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर को आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर बढ़ते दबाव के बीच छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। यह कार्रवाई लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चंडीगढ़ पहुंचने से ठीक पहले की गई।

आत्महत्या करने वाले आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी, आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार, उनके विधायक भाई अमित रतन कोटफत्ता और कई एससी संगठनों द्वारा डीजीपी कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजराणियों को तत्काल पद से हटाने, निलंबित करने और गिरफ्तार करने की मांग की जा रही थी। सरकार पहले ही बिजराणियों का तबादला कर चुकी है।

इस मामले के चलते चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे थे। कपूर को छुट्टी पर भेजने को मामले को शांत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि आत्महत्या के आठ दिन बीत जाने के बाद भी आईपीएस पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम न होने पर पुलिस ने परिवार को दोबारा पत्र भेजकर साक्ष्य नष्ट होने का खतरा बढ़ने की चेतावनी दी है। राहुल गांधी सुबह लगभग 11 बजे चंडीगढ़ पहुंचे और अमनीत कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *