नीट यूजी राउंड 3 काउंसिलिंग: MCC ने जारी किया नया सीट मैट्रिक्स, च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक बढ़ी

नीट यूजी राउंड 3 काउंसिलिंग: MCC ने जारी किया नया सीट मैट्रिक्स, च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक बढ़ी

नई दिल्ली। BDC News

नीट यूजी राउंड-3 काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने नीट यूजी राउंड 3 के लिए सीटों की संख्या में वृद्धि करते हुए नया सीट मैट्रिक्स जारी किया है। इसके साथ ही, एमसीसी ने च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की अंतिम तिथि बढ़ाकर 16 अक्टूबर 2025 कर दी है। अब अभ्यर्थी बढ़ी हुई सीटों के अनुसार अपनी सीट च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग कर सकते हैं।

राउंड-3 काउंसिलिंग की संशोधित तिथियाँ एमसीसी द्वारा जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार, 16 अक्टूबर तक च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग पूरी होने के बाद, राउंड 3 का परिणाम 18 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा। इसके बाद, सफल उम्मीदवार 19 से 27 अक्टूबर 2025 तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट कर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रमतिथियाँ
रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि29 सितंबर 2025 (दोपहर 12 बजे से)
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि09 अक्टूबर 2025 (अपरान्ह 03 बजे तक)
च्वाइस फिलिंग की डेट30 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:55 PM तक)
च्वाइस लॉकिंग की तिथि16 अक्टूबर 2025 (4 बजे से रात्रि 11:55 PM तक)
राउंड 3 के लिए सीट प्रॉसेसिंग17 से 18 अक्टूबर 2025
राउंड 3 रिजल्ट जारी होने की तिथि18 अक्टूबर 2025
राउंड 3 रिपोर्टिंग की तिथि19 से 27 अक्टूबर 2025

स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग का शेड्यूल तीसरे राउंड के बाद, अंतिम स्ट्रे राउंड की काउंसिलिंग 30 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक होगी। इसमें छात्र 1 से 5 नवंबर तक च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग कर सकेंगे। स्ट्रे राउंड का रिजल्ट 8 नवंबर 2025 को आएगा, जिसके बाद छात्रों को 9 से 15 नवंबर के बीच कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

रिपोर्टिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज आवंटित संस्थान में प्रवेश के लिए छात्रों को नीट स्कोरकार्ड, नीट एडमिट कार्ड, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट/प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ, फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, और लागू होने पर जाति/निवास/दिव्यांगता प्रमाण पत्र जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *