‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित ‘भारत की विशाल तिरंगा यात्रा’ आज, कोलार सिक्स लेन कर्तव्यपथ की तरह सजा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित ‘भारत की विशाल तिरंगा यात्रा’ आज, कोलार सिक्स लेन कर्तव्यपथ की तरह सजा

भोपाल. BDC News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित एक विशाल तिरंगा यात्रा आज, गुरुवार को भोपाल के कोलार सिक्स लेन से निकाली जाएगी। इस यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, और आयोजकों का अनुमान है कि इसमें लाखों देशभक्त शामिल होंगे। यात्रा के प्रारंभ स्थल मुखर्जी नगर, कोलार से लेकर पूरे सिक्स लेन को दिल्ली के कर्तव्यपथ की तरह सजाया गया है, जिससे यह क्षेत्र तिरंगे के तीन रंगों में रंग गया है।

मुख्य आकर्षण:

  • सेल्फी पॉइंट: ‘हर घर तिरंगा’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पराक्रम को दर्शाते सेल्फी पॉइंट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राएं यहाँ सेल्फी लेने के लिए पहुँच रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष होंगे शामिल: तिरंगा यात्रा का आयोजन ‘कर्मश्री’ के अध्यक्ष और विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रा में 50 हज़ार से अधिक वाहनों पर एक लाख से ज़्यादा देशभक्त शामिल होंगे। यात्रा के स्वागत के लिए 11 सौ मंच बनाए गए हैं, जहाँ से लगभग 5 लाख नागरिक यात्रा का अभिवादन करेंगे। यात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे कोलार के मदर टेरेसा से होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *