Air India Flight Diverted: फ्लाइट में तकनीकी खराबी: चेन्नई में डायवर्ट, बाल-बाल बचे कांग्रेस सांसद

Air India Flight Diverted: फ्लाइट में तकनीकी खराबी: चेन्नई में डायवर्ट, बाल-बाल बचे कांग्रेस सांसद
चैन्नई. BDC News. ब्यूरो

तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली आ रही एअर इंडिया की एक फ्लाइट (AI 2455) को सोमवार को खराब मौसम और तकनीकी खराबी के संदेह के कारण चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा। इस फ्लाइट में कई प्रमुख कांग्रेस नेता सवार थे, जिनमें केरल के सांसद और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे।

वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस घटना को “भयावह” बताया और कहा कि यह यात्रा एक त्रासदी के बेहद करीब थी। उन्होंने दावा किया कि उड़ान के दौरान तेज टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा और लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने ‘फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट’ की जानकारी दी। चेन्नई में लैंडिंग की पहली कोशिश के दौरान रनवे पर पहले से ही एक विमान मौजूद था, जिसके कारण कैप्टन को तुरंत गो-अराउंड करना पड़ा। उन्होंने पायलट के त्वरित निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि “यात्रियों की सुरक्षा किस्मत पर निर्भर नहीं हो सकती।”

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी वेणुगोपाल की पोस्ट को साझा करते हुए अपनी चिंता व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

एअर इंडिया ने दी सफाई

एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर सांसदों के दावों का खंडन किया है। एयरलाइन के अनुसार, चेन्नई में विमान को एहतियात के तौर पर डायवर्ट किया गया था, जिसका कारण तकनीकी समस्या और खराब मौसम था। उन्होंने स्पष्ट किया कि रनवे पर किसी अन्य विमान के कारण लैंडिंग असफल नहीं हुई थी, बल्कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के निर्देश पर ‘गो-अराउंड’ किया गया था। एयरलाइन ने जोर देकर कहा कि उनके पायलट ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित होते हैं और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। कंपनी ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *