दिल्ली. BDC NEWS . ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सांसदों के लिए एक आधुनिक और ‘आत्मनिर्भर’ आवासीय परिसर का उद्घाटन किया है। बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने इस परिसर में 184 नए टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैट्स शामिल हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक सिंदूर का पौधा भी लगाया और निर्माण कार्य में शामिल श्रमिकों से बातचीत की।
आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘आत्मनिर्भर’ परिसर
यह आवासीय परिसर सांसदों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हर फ्लैट 5,000 वर्ग फुट के बड़े क्षेत्रफल में फैला है, जिसमें सांसदों के कार्यालय और स्टाफ के लिए अलग से जगह दी गई है। सरकारी जानकारी के मुताबिक, ये फ्लैट टाइप-7 के बंगलों से भी बड़े हैं, जो सरकारी आवासों की सबसे बेहतरीन श्रेणी मानी जाती है।
इमारतों के नाम भारत की नदियों पर
पीएम मोदी ने बताया कि परिसर में बने चार टावरों के नाम भारत की महान नदियों के नाम पर रखे गए हैं – कृष्णा, गोदावरी, कोसी और हुगली। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोगों को टावर का नाम ‘कोसी’ रखने पर आपत्ति हो सकती है, क्योंकि वे इसे नदी के रूप में नहीं, बल्कि बिहार चुनाव के चश्मे से देखेंगे।
हरित और सुरक्षित तकनीक का उपयोग
यह परियोजना गृह 3-स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय भवन संहिता के अनुरूप है, जिसमें हरित तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। सभी इमारतें आधुनिक मानकों के अनुसार भूकंपरोधी हैं और दिव्यांगजनों के लिए भी पूरी तरह अनुकूलित हैं। परिसर में एक सामुदायिक केंद्र भी बनाया गया है, जो सांसदों की सामाजिक और आधिकारिक बैठकों के लिए एक सुविधाजनक स्थान होगा।