RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: रेलवे में नर्सिंग, फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
RRB Paramedical Staff Recruitment 2025: आवेदन शुरू
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट और अन्य पद शामिल हैं। योग्य उम्मीदवार आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियांः
रोजगार समाचार में सांकेतिक सूचना की तिथि | 26-07-2025 |
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि | 09-08-2025 |
जमा किये गये आवेदनों के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि | 10-09-2025 (23:59 बजे तक) |
संशोधन शुल्क के भुगतान के साथ आवेदन पत्र में सुधार के लिए संशोधन विंडो की तिथियां (कृपया ध्यान दें: ‘खाता बनाएं (Create an Account)’ फॉर्म में भरे गए विस्तृत विवरण और ‘रे.भ.बो. चुने (Chosen रे.भ.बो.)’ को संशोधित नहीं किया जा सकता है) | 11-09-2025 से 20-09-2025 |
वे तिथियां जिनके दौरान पात्र स्क्राइव उम्मीदवारों को आवेदन पोर्टल में अपने स्क्राइव का विवरण प्रदान करना होगा | 21-09-2025 से 25-09-2025 |
रिक्तियों का विवरण
- नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट – 272 पद
- डायलिसिस टेक्नीशियन – 04 पद
- हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-II – 33 पद
- फार्मासिस्ट – 105 पद
- रेडियोग्राफर/एक्स-रे टेक्नीशियन – 04 पद
- ईसीजी टेक्नीशियन – 04 पद
- लेबोरेटरी असिस्टेंट टेक्नीशियन – 12 पद
आयु सीमा और छूट
अभ्यर्थियों की जन्मतिथि नीचे दी गई तिथियों के बीच होनी चाहिए: (दोनों तिथियां सम्मिलित)
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 40 वर्ष
- आयु में छूट:
- SC/ST – 5 वर्ष
- OBC – 3 वर्ष
- दिव्यांग – 10 वर्ष
आवेदन शुल्क
- सामान्य उम्मीदवार: ₹500
- SC/ST/दिव्यांग/महिला: ₹250
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न (100 अंक) होंगे, जिनमें प्रोफेशनल एबिलिटी, सामान्य जागरूकता, रीजनिंग और विज्ञान से जुड़े सवाल शामिल होंगे।
- नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें: RRB Bhopal