रक्षाबंधन: महाकाल को बांधी खास राखी, खजराना गणेश को 196 वर्ग फीट की विशाल राखी अर्पित

रक्षाबंधन: महाकाल को बांधी खास राखी, खजराना गणेश को 196 वर्ग फीट की विशाल राखी अर्पित

उज्जैन/इंदौर: BDC News
देशभर में आज रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के दो प्रमुख मंदिरों में खास आयोजन हुए। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सबसे पहले बाबा महाकाल को राखी बांधी गई, जबकि इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 196 वर्ग फीट की विशाल राखी अर्पित की गई।

महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग

शनिवार तड़के 3 बजे भस्म आरती के लिए पट खुलते ही बाबा महाकाल को पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा एक विशेष राखी बांधी गई। यह राखी मखमल, रेशमी धागे और मोतियों से बनी है, जिस पर भगवान गणेश जी विराजमान हैं। राखी बांधने के बाद बाबा महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाया गया।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि इन लड्डुओं को खाने के बाद ही श्रावण मास में उपवास रखने वाले भक्त अपना व्रत तोड़ते हैं। इन लड्डुओं को बनाने में चार दिन लगे, जिसमें 60 डिब्बे देसी घी, 40 क्विंटल बेसन और 40 क्विंटल शकर का इस्तेमाल हुआ।

खजराना गणेश को दुनिया की सबसे बड़ी राखी

उधर, इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में भी रक्षाबंधन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां भक्तों ने भगवान गणेश को 196 वर्ग फीट की विशाल राखी बांधी। इस राखी को इंदौर और कोलकाता के कारीगरों ने रात भर में अलग-अलग शहरों से लाए गए फूलों से तैयार किया, जो पांच दिन तक ताजी रहेगी।

श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिड़कर ने बताया कि यह लगातार नौवां साल है, जब इतनी बड़ी राखी गणेश जी को अर्पित की गई है। उनका दावा है कि यह राखी दुनिया की सबसे बड़ी राखी है। इसे बांधते समय वैदिक मंत्रों का जाप किया गया और भक्तों ने सुख-समृद्धि और देश के वीर सैनिकों की सुरक्षा की कामना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *