मुंबई: BDC News बिजनेस डेस्क
अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ विवाद का असर आज घरेलू शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क की घोषणा के बाद निवेशकों में निराशा का माहौल है।
बाजार में कमजोरी जारी, रुपया भी लुढ़का
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 300 अंक तक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 24,550 के स्तर पर आ गया। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 2 पैसे गिरकर 87.60 पर पहुंच गया। इस दौरान भारती एयरटेल के शेयरों में 3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
‘बाजार में घबराहट नहीं, कमजोरी जारी रह सकती है’
ब्रोकिंग फर्म जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजय कुमार का कहना है कि बाजार में घबराहट की संभावना नहीं है, लेकिन कमजोरी जारी रह सकती है। उन्होंने निवेशकों को वैश्विक अनिश्चितता के कारण सावधानी बरतने की सलाह दी। हालांकि, उनका मानना है कि कैपिटल गुड्स, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम और बैंकिंग जैसे सेक्टर्स में मजबूती बनी रहेगी।
एक दिन पहले बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
आपको बता दें कि गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 79.27 अंक की बढ़त के साथ 80,623.26 पर और निफ्टी 21.95 अंक की बढ़त के साथ 24,596.15 पर बंद हुआ था। यह बढ़त ट्रंप की 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ की पहली घोषणा के बावजूद थी। लेकिन अब 50 प्रतिशत शुल्क के कुल बोझ से बाजार में निराशा का माहौल है।