जानिए कब से बदल जाएंगे रेलवे के नियम: किराया बढ़ेगा, तत्काल टिकट के लिए आधार जरूरी
जुलाई 2025 भारतीय रेलवे के लिए बड़े परिवर्तनों का महीना बनने जा रहा है। ये बदलाव सीधे तौर पर लाखों रेल यात्रियों की जेब और यात्रा योजना पर असर डालेंगे। आइए जानते हैं, 1 जुलाई से लागू होने वाले रेलवे के नियम।
1. रेल किराए में मामूली बढ़ोतरी
अगर आप लंबी दूरी की यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो तैयार रहिए क्योंकि 1 जुलाई, 2025 से भारतीय रेलवे यात्री किराए में बढ़ोतरी करने जा रही है। हालांकि, यह वृद्धि मामूली होगी, पर कई सालों में यह पहली बार ट्रेन टिकट के किराए में इजाफा होगा।
- नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी।
- एसी क्लास में यात्रा करने पर 2 पैसे प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
हालांकि, राहत की बात यह है कि कुछ सेगमेंट इस बढ़ोतरी से अछूते रहेंगे। 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सेकंड क्लास ट्रेन टिकट और मासिक सीजन टिकट (MST) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन, यदि आपकी यात्रा 500 किलोमीटर से अधिक की है, तो किराए में प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ जाएगा।
2. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य
1 जुलाई से रेलवे से जुड़ा दूसरा बड़ा बदलाव तत्काल टिकट बुकिंग से संबंधित है। अब IRCTC वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपका आधार-वेरिफाइड यूजर होना अनिवार्य होगा। रेल मंत्रालय का उद्देश्य इस कदम से यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल बुकिंग का लाभ केवल जरूरतमंद और वास्तविक यात्रियों को ही मिले, जिससे बिचौलियों पर लगाम लगाई जा सके।
3. OTP के जरिए आधार-आधारित सत्यापन
जुलाई महीने में रेलवे से जुड़ा तीसरा महत्वपूर्ण बदलाव भी तत्काल टिकट प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है। 1 जुलाई, 2025 से जहां ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार सत्यापन जरूरी होगा, वहीं 15 जुलाई से आधार आधारित OTP ऑथेंटिकेशन भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इस कदम से तत्काल टिकट बुकिंग में होने वाली धांधली पर लगाम लगेगी। भविष्य में काउंटर से मिलने वाले तत्काल टिकट के लिए भी आधार सत्यापन लागू किया जा सकता है।
ये बदलाव रेल यात्रियों के लिए एक नए सफर की शुरुआत करेंगे। क्या आप इन नए नियमों के लिए तैयार हैं?
भोपाल डॉट कॉम