दमोह में बड़ी कार्रवाई, 4 देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद, 3 गिरफ्तार, 3 फरार
दमोह, रंजीत अहिरवार BDC NEWS
दमोह पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 3 अभी भी फरार हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि देहात थाना की सागर नाका चौकी पुलिस ने अवैध देसी कट्टे और कारतूस रखने वालों पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में, पुलिस ने 4 देसी कट्टे, 12 बोर के जिंदा कारतूस और 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 22,300 रुपये बताई गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राघवेंद्र रघघू सेन (28 वर्ष), लखन आदिवासी (48 वर्ष) और संदीप आदिवासी (23 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा और सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात मनीष कुमार, चौकी प्रभारी सागर नाका नीतेश जैन, एएसआई अकरम खान, प्रधान आरक्षक प्रेमदास बैरागी, संजय पाठक, आलोक भारद्वाज, कामता, नीरज श्रीवास्तव, आरक्षक देवेंद्र, दीपचंद्र, शहवाज, गौरव, भोलाराम, कमल, दीपेश और साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सौरभ टंडन और राकेश अठया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो