देशबड़ी ख़बर

18 Month DA Arrears : केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका… नहीं मिलेगा कोरोना काल के DA का एरियर्स

नई दिल्ली. BDC News
18 Month DA Arrears : केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा कोराना काल का बकाया 18 महीने का DA. केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद में 18 महीने के डीए एरियर को देने से इंकार कर दिया है। कहा जा रहा था, कि आम बजट 2025-26 में DA को लेकर अच्छी खबर आएगी।


बजट से पहले कर्मचारी संघ ने केन्द्र को इस संबंध में पत्र भी लिखा था। कर्मचारी संगठनों को उम्मीद थी कि बजट में केन्द्र सरकार एरियर पर विचार कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब केन्द्रीय मंत्री ने भी स्थिति स्पष्ट कर दी है, जिससे 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 67 लाख पेंशनरों को झटका लगा है। संसद सत्र में सांसद आनंद भदौरिया ने लोकसभा में डीए/डीआर की बकाया राशि जारी करने को लेकर सवाल पूछा था कि क्या कोविड-19 के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत, 18 महीने के लिए रोक दी गई थी, उसे जारी नहीं किया गया। यदि हां, तो क्या ब्यौरा है।


जबाव में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी के विपरीत वित्तीय प्रभाव तथा सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी उपायों के वित्तपोषण का वित्त वर्ष 2020-21 के बाद राजकोषीय प्रभाव पड़ा था, इसलिए महंगाई भत्ता/महंगाई राहत का बकाया दिया जाना संभव नहीं है। इन भत्तों का ‘एरियर’ जारी नहीं किया जाएगा। कोरोनाकाल में केंद्र सरकार ने 18 माह का डीए/डीआर रोककर 34,402 करोड़ रुपये बचा लिए थे।

कर्मचारी नेता शिवगोपाल मिश्रा ने क्या कहा..

लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है। लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाना है। अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है। अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर भुगतान किया जाना है। लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) । लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये भुगतान किया जाना है।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *