देशबड़ी ख़बर

Election Commission PC : ‘लापता सज्जन’ कहे जाने वाले मीम्स पर क्या कहा जानिए

नई दिल्ली. BDC NEWS 03 जून 2024

Election Commission PC लोकसभा चुनाव की चार जून को होने वाली मतगणना से पहले इलेक्शन कमीशन ने मीडिया से बात की। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को अभिनंदन किया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। यह सभी जी7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और यूरोपीय संघ के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। बता दे देश में सात चरणों में मतदान प्रक्रिया एक जून 2024 को पूरी हुई है। चुनाव नतीजे मंगलवार को सामने आ जाएंगे।

अहम बातें

  • भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया।
  • सीईसी राजीव कुमार ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयुक्तों को ‘लापता सज्जन’ कहे जाने वाले मीम्स पर कहा कि हम हमेशा से यहां थे, कभी गायब नहीं हुए।
  • दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल, 1.5 करोड़ पोलिंग एवं सुरक्षाकर्मी शामिल थे। 
  • 2024 के लोकसभा चुनाव कराने में करीब चार लाख वाहन, 135 विशेष ट्रेनें और 1,692 हवाई उड़ानों का इस्तेमाल किया गया।
  • 2024 के आम चुनावों में केवल 39 पुनर्मतदान हुए, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे।
  • जम्मू-कश्मीर में चार दशकों में सबसे अधिक मतदान हुआ, कुल मिलाकर 58.58 प्रतिशत और घाटी में 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *