बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

MP Lok Sabha Election Phase 2 Voting: शाम पांच बजे तक पांच बजे तक 54.83% मतदान

भोपाल. Ajay Tiwari

शाम पांच बजे तक हुआ मतदान

किस सीट पर कितना मतदान

दमोह53.66%
होशंगाबाद     63.44%
खजुराहो   52.91%
रीवा     45.02%
सतना     55.51%
टीकमगढ़    57.19%

वोटिंग पर नजर डालें तो 2019 की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत कम है। 2019 में इन सीटों पर 67.77% मतदान हुआ था, जो 2024 में 54.58% है। हालांकि इस आंकड़े में अभी बदलाव आएगा, लेकिन 2019 के प्रतिशत तक पहुंचाना संभव नहीं है। 2014 के चुनाव 55.65% हुआ था। दमोह में 2019 में 66.57%, होशंगाबाद में 74.17%, खजुराहो में 68.28%, सतना में 70.71% और टीकमगढ़ 66.57% मतदान हुआ था। बता दे कम मतदान को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरूवार रात भोपाल में अचानक आकर चिंता जताई थी। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत गिरा है।

दोपहर 1 बजे तक 38.96 % मतदान होशंगाबाद में सबसे अधिक 23.71 %वोटिंग  

किस सीट पर कितना मतदान

  • दमोह: 37.57%
  • होशंगाबाद: 45.71%
  • खजुराहो: 37.89%
  • रीवा: 31.85%
  • सतना: 40.83%
  • टीकमगढ़: 40.21%

सुबह नौ बजे तक मध्य प्रदेश में 13.82 फीसदी मतदान, होशंगाबाद में सबसे अधिक

  • दमोह – 13.34%
  • होशंगाबाद – 15.95%
  • खजुराहो – 13.44%
  • रीवा – 13.27
  • सतना – 13.59%
  • टीकमगढ़ – 13.36%

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यानी 26 अप्रैल का छह संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है। सभी सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी मुकाबला है। खजुराहो सीट से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से आसान हो गया है। कांग्रेस ने यहां आरबी प्रजापति को समर्थन दिया है। टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। सतना लोकसभा सीट से चार बार के सांसद और 2023 विधानसभा चुनाव हारे गणेश सिंह का मुकाबला सिद्धार्थ कुशवाहा से है।

सतना में इवीएम में खराबी

मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं। टीकमगढ़ के सिविल लाइन रोड के मतदान केंद्र पर तो 74 पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की कतार लग गई है। सतना में भी मतदाता सुबह से वोट डालने मतदान केन्द्रों पर पहुंचे हैं। हालांकि सतना के मतदान केंद्र क्रमांक 100 प्राथमिक शाला जवाहर नगर में ईवीएम खराब होने की खबर है। चित्रकूट पोलिंग बूथ क्रमांक 73 और जैतवारा के पोलिंग बूथ क्रमांक 160 में ईवीएम खराब बताई जा रही है। इस कारण यहां भी मतदान शुरू नहीं हो सका है।

दमोह के मतदान केन्द्र पर वोटिंग में देरी

दमोह विधायक और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया सुबह 7 बजे सेंट नार्वेट स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। लेकिन, यहां मतदान शुरू नहीं किया गया था, जबकि लोगों की कतारें लगी हुई थी। मलैया की नाराजगी के बाद वोटिंग शुरू हो गई है। टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने पत्नी और बेटी के साथ लाइन स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 74 पर मतदान किया।

किससे किसका है मुकाबला

संसदीय सीट भाजपा कांग्रेस
दमोह राहुल सिंह लोधी तरवर सिंह लोधी
टीकमगढ़ वीरेंद्र कुमार पंकज अहिरवार
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा
रीवा जनार्दन मिश्रा नीलम अभय मिश्रा
खजुराहो वीडी शर्मा आरबी प्रजापति (कांग्रेस समर्थित)
होशंगाबाद दर्शन सिंह चौधरी संजय शर्मा
  • छह सीटों पर चुनाव के लिए 12 हजार 828 मतदान केंद्र
  • 2,865 बूथ संवेदनशील और 178 अति संवेदनशील बूथ
  • बूथों पर चुनाव के लिए 51 हजार 312 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

आपने कितने पोलिंग बूथ देखे, अभी कहाँ पर हैं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने सेक्टर आफिसर्स से बात कर ली जानकारी

आपने कितने पोलिंग बूथ देखे। अभी कहां पर हैं। आपकी गाड़ी आधे घण्टे से क्यों खड़ी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने यह जानकारी स्टेट कंट्रोल रूम से सीधे सेक्टर आफिसर्स से बात कर ली। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफिसर्स लगातार पोलिंग बूथों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें।

राजन ने जिला कटनी, नरसिंहपुर, छतरपुर और नर्मदापुरम जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर आफिसर्स से बात की। नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर आफिसर पुनीत ने बताया कि वे 5 मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर चुके हैं। मतदान केन्द्रों में मतदाता लाइन में लगे हुए हैं। मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। उन्होंने वेब कैमरा के माध्यम से विभिन्न मतदान केन्द्रों में चल रही मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये।

इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तरूण राठी, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुरभि तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयोग ने 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत बताया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा। राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में प्रात: 11 बजे तक 28.15 %प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ (अजा) में 26.96 %, दमोह में 26.84 प्रतिशत, खजुराहो में 28.14 %, सतना में 30.32 %, रीवा में 24.46 % एवं होशंगाबाद में 32.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *