Crime Report: प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने जान दी थी बैरागढ़ में
Written By: Ravi Kumar
BDC NEWS भोपाल.
बैरागढ़ के सीटीओ में सल्फास खाकर जान देने वाला युवक पैसों के लिए परेशान करने वालों से तंग था, इसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मामलें युवकों पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
बैरागढ़ थाना क्षेत्र सीटोओ के मथाई नगर में रहने वाले अंकित जिंगलोइया (25) ने 14 मार्च को सल्फास खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया था। जांच में परिजनों के बयानों से खुलासा हुआ है कि वे दो युवकों से परेशान था, जो पैसों के लिए उसे परेशान करते थे।
पुलिस को बताया गया कि इलाके में रहने वाले युवक मनप्रीत सिंह व जतिन रजानी अंकित को प्रताड़ित करते थे। पुलिस की जांच में मनप्रीत द्वारा अंकित को मोबाइल लगाना सामने आया। अंकित के दोस्तों ने भी बताया कि अंकित ने कुछ पैसे मनप्रीत से लिए थे, कुछ रुपए वह वापस कर चुका था, लेकिन मनप्रीत उस पर दबाव बना रहा था। पुलिस ने इस मामले में मनप्रीत, जतिन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।