बड़ी ख़बर

MP NEWS: स्वास्थ्य राज्य मंत्री के बेटे पर मामला दर्ज, चार पुलिस कर्मी भी सस्पेंड हुए, काउंटर केस दर्ज

BDC NEWS. भोपाल
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे की दबंगाई। दोस्तों के साथ मारपीट। घटना के बाद पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप। आरोप पर पुलिस वाले निलंबित हो गए हैं।

मामला शाहपुरा थाना इलाके का है। त्रिलंगा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के सामने की घटना है। मंत्री पटेल के बेटे और दोस्तों पर रेस्टारेंट संचालक महिला और उसके पति के साथ विवाद होने पर मारपीट की।
बताया जा रहा है कि त्रिलंका में मंत्री के बेटे की कार से एक लड़के का वाहन टकरा गया था, जिसके बाद उसकी मंत्री के बेटे से कहा सुनी हो गई। लड़का बचने के लिए एक रेस्टारेंट में घुस गया। उनको पीटने के लिए उनके पीछे मंत्री पुत्र व उसके दोस्त भी घुस गए। उनको रेस्टारेंट संचालक महिला और उसके पति ने रोका। कहा जा रहा है इसके चलते उनके साथ मारपीट की गई। मौजूद लोगों ने मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों की धुन दिया। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो मंत्री पुत्र धौंस दिखाने लगे तो उनको थाने ले गए, थाने लाते समय पुलिस ने भी आरोपियों के साथ मारपीट की।
मंत्री पटेल थाने पहुंचे
जानकारी मिलने पर मंत्री पटेल और शाहपुरा थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी थाने पहुंचे। मंत्री का आरोप है की भीड़ जिन युवकों को पीट रही थी, उन्हें पुलिस ने भी मारा है I देर रात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

307 का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं: पटवारी

स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान मारपीट मामले में अब फ्रेंडफुट पर कांग्रेस खेल रही है। रविवार सुबह कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने रेस्टोरेंट संचालक दंपती मुलाकात की। गुलमोहर कालोनी स्थित रेस्टोरेंट पर पहुंचकर हालचाल जाना। वह दंपती को लेकर शाहपुरा थाने लेकर गए। जीतू पटवारी ने एसीपी मयंक खंडेलवाल से कहा कि रेस्तरां संचालक के सिर में सात टांके आए हैं। 307 का मुकदमा क्यों दर्ज नहीं हुआ? पत्रकार की एफआइआर क्यों नहीं लिखी गई? पुलिसकर्मियों को सस्पेंड क्यों किया गया? खंडेलवाल ने कहा कि जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *