कांग्रेस ने पहली सूची जारी की 39 उम्मीदवारों के नाम तय
नई दिल्ली. भोपाल डॉट कॉम
अखिल भारतीय कांग्रेस चुनाव समिति (AICC) की बैठक के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 39 नामों का ऐलान किया है। पहली सूची में मध्यप्रदेश से किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। पहली सूची में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में छह, कर्नाटक में सात, केरल में 15, लक्ष्यदीप में एक, मेघालय में दो, नागालैंड और सिक्कम में एक-एक, तेलांगना में चार और त्रिपुरा में एक उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं