कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम तय करने सीईसी की अहम बैठक
दिल्ली, भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
Lok Sabha Elections 2024 के लिए नाम फाइनल करने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरूवार को होने जा रही ह। जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श होगा।
जाने कांग्रेस के कौन-कौन से नाम तय है…
1- अलका लांबा- चांदनी चौक
2- अरविंदर सिंह लवली- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली
3- उदित राज- नॉर्थ वेस्ट दिल्ली
4- कुमारी शैलजा- अंबाला
5- दीपेंद्र हुड्डा- रोहतक
6- वैभव गहलोत- जालौर
7- सचिन पायलट- भरतपुर-टोंक
8- भूपेश बघेल- राजनांदगांव
9- दीपक बैज- बस्तर
10- ज्योत्सना महंत- कोरबा
11- ताम्रध्वज साहू- दुर्ग
12- सीपी जोशी- जयपुर/ भीलवाड़ा
13- शांति धारीवाल- कोटा-बूंदी
14- राहुल गांधी- अमेठी/ वायनाड
15- प्रियंका गांधी- रायबरेली
16- भंवर जितेंद्र सिंह- अलवर
17- बृजेंद्रओला- झुंझनू
18- मोहम्मद जावेद- किशनगंज
19- फ़्रांसिस्को सार्डिन्हा- साउथ गोवा
20- डी के सुरेश- बेंगलुरु ग्रामीण
21- जयप्रकाश- हिसार
22- श्रुति चौधरी- भिवानी-महेंद्रगढ़
23- कैप्टन अजय सिंह यादव- गुड़गांव
24- मनीष तिवारी- चंडीगढ़
25- नवजोत सिद्धू- पटियाला
26- गोविंद सिंह डोटासरा- सीकर
27- हरीश चौधरी- बाड़मेर
28- अजय राय- वाराणसी
29- सुप्रिया श्रीनेत- महाराजगंज
30- दिग्विजय सिंह- गुना
31- सज्जन वर्मा- देवास
32- राकेश सिंह चतुर्वेदी- भिंड
33- तारिक अनवर- कटिहार
34- निखिल कुमार- औरंगाबाद
कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने और निर्णय लेने वाली कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक 7 मार्च को शाम 6 बजे होगी.”
माना जा रहा है कि सीईसी की बैठक में करीब 100 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार होगा।