Breaking Newsसंतनगर Update

संतनगर इवनिंग बुलेटिन @ 7 PM

क्यों संतनगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार.. हर शाम सात बजे संतनगर BDC News में पढ़े दिनभर की हलचल.

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस चैतीचांद 10 अप्रैल को मनाया जाएगा, आयोजन की तैयारियों को लेकर संतनगर में प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। निकलने वाली शोभा यात्रा को भव्य बनाने का संकल्प लिया गया। आयोजन को लेकर प्रारंभिक रूप रेखा को भी तय किया गया। यात्रा मार्ग पिछले साल की तरह होगा। शोभायात्रा सिंधु समाज स्कूल से शुरू होगी। यात्रा वेदांत लाल साईं के नेतृत्व निकलेगी। संयोजक कन्हैयालाल इसरानी को पहले ही बनाया जा चुका है। तय किया गया कि संत महात्माओं के सानिध्य में शोभायात्रा नगर में निकलेगी। बैठक में संत लाल साईं, कन्हैया इसरानी संयोजक , माधु चांदवानी, किशन अच्छानी, राजेश बेलानी व अन्य विशिष्ठजन मौजूद रहे।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
महाशिव रात्रि 8 मार्च को संतनगर में मनाई जाएगी। शिव मंदिरो में तैयारियां शुरू हो गई है। मेन रोड शिव मंदिर स्टेशन रोड शिव मंदिर व अन्य मंदिरों में शिवाभिषेक के कार्यक्रम होंगे। बाबा बर्फानी के दर्शन भी भक्त करेंगे।
शिव मंदिर स्टेशन रोड पर शिव मण्डली द्वारा दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसकी शुभारंभ 7 मार्च को होगी। यहां शिवरात्रि पर रुद्राक्ष का भी वितरण किया जाएगा, जो शाम छह बजे से होगा। निरंकारी मंडल स्थित महादेव मंदिर में हवन पूजन के साथ भगवान का अभिषेक व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पर्व पर भगत राम श्याम म्यूजिकल पार्टी संत हिरदाराम नगर एवं रात्रि 11:30 बजे से सुबह 4 बजे तक भगत ढोलण शर्मा अजमेर एवं लवी एण्ड उदय अजमेर वालों की सिंधी भगत का आयोजन किया गया है। 8 मार्च को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक हवन, महाआरती होगी।
नेपाल के रूद्राक्ष बंटेंगे
विजयनगर सिंधी उत्थान पंचायत द्वारा अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया है कि महाशिवरात्रि पर पंचायत के सभी सदस्यों को नेपाल से अभिमंत्रित किए रुद्राक्ष उपहार स्वरूप दिए जाएंगें। महाशिवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रहीं है।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर में महाकाल सेना शिव रात्रि पर मिनी मार्केट में अघोरी नृत्य के बीच शिव साधना करेगी। पर्व की पूर्व बेला में सात मार्च को नृत्य की प्रस्तुति भोपाल के गायकों के साथ जबलपुर के कलाकार देंगे। कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति गौरव श्रीवास्तव, अनिमेष शाक्य और माही ठाकुर देंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में पंचामृत अभिषेक भी होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *