संतनगर Update

संत हिरदाराम नगर बीडीसी इवनिंग बुलेटिन

क्यों संतनगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार.. हर शाम सात बजे संतनगर BDC News में पढ़े दिनभर की हलचल.

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संत हिरदारम गर्ल्‍स कॉलेज में गार्जियन ट्यूटर मीट का आयोजन किया गया। इस मीट का उद्देश्‍य छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव को कम करने, परीक्षा की तैयारी कैसे करे, एक्‍जाम लेखन टिप्‍स, व्‍यक्तिगत परामर्श पर मार्गदर्शन देना था।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. डालिमा पारवानी ने छात्राओं के समग्र विकास के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए ऐसे आयोजन को महत्‍वपूर्ण बताया। छात्राओं ने महाविद्यालय में दी जा रहीं सुविधाओं एवं आयोजित गतिविधियों पर सकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी।
चीफ कॉडिनेटर डॉ. सुनीला चौबे ने छात्राओं को मुख्‍य परीक्षा की तैयारी, आवश्‍यकता अनुसार प्रियारिटी, ध्‍यान केंद्रित रहने के लिये सोशल मीडिया, फोन के प्रयोग से दूरी, अच्‍छी नींद, अनुशासित दिनचर्या तथा समय सारणी को ध्‍यान में रखते हुए छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने हेतु टिप्‍स प्रदान किए इसके साथ ही सभी कक्षाओं के ट्यूटरगॉर्जियन ने ‘‘बेस्‍ट स्‍टडी टिप्‍स फोर फाइनल एक्‍जाम’’ विद्यार्थियों से साझा किए।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संस्कार विद्यालय के एक्स स्टूडेंट्स अक्षय वीधानी का शनिवार को सम्मान किया गया, वे ईएसआईसी में सुरक्षा अधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अक्षय वीधानी ने अपनी सम्पूर्ण स्कूली शिक्षा संस्कार विद्यालय से प्राप्त की थी।
संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने बताया कि अक्षय भारत सरकार में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि अक्षय और अधिक ऊँचाइयों को छुएं। अक्षय ने कहा कि मेरी कामयाबी का श्रेय मैं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रबंधन कमेटी को देता हूं। अक्षय ने स्टूडेंट‌्स को एक्जाम में बेहतर प्रदर्शन की शुभकानाएं दीं।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

लोक सभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा संगठन ने पूरे देश के लाभार्थी परिवारों हितग्राहियों से संपर्क अभियान शुरू कर दिया है, जो 2 से 4 मार्च तक चलेगा। हर बूथ के लाभार्थियों से एक विस्तारक कार्यकर्ता बूथ की टीम के साथ जाकर संपर्क करेगा। केंद्र की व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित परिवारों से संपर्क करेगा एवम सरकार के बारे में क्या राय रखते है चर्चा कर ऑनलाइन रिपोर्ट करेगा । भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल ने बूथ क्रमांक 83 पर जाकर 32 लाभार्थी परिवारों से संपर्क किया। उनके साथ सेल्फी ली एवं उनके अनुभवों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ शेयर किया । इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष श्री ब्रजेश ओटले, बूथ प्रभारी रमेश मेहरा सहित बूथ समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे । सभी लाभार्थियों ने भाजपा की डबल इंजन सरकार की बहुत तारीफ की एवम मोदीजी द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनका धन्यवाद दिया ।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
लाभार्थी संपर्क अभियान में गुरुनानक मंडल के बुलावे पर केन्द्र की योजनाओं को लाभ लेने वाले अभियार्थी इकट्‌ठे हुए। बूथ 43 के लाभार्थियों ने ‘मोदीजी धन्यवाद’ की चिट्ठी भेजी।
चिट्‌ठी भेजने वालों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, लाडली बहन योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, प्रधानमंत्री अनुपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री शौचालय योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं जनकल्याणकारी योजना का लाभ ले रहे हैं। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा जनता का एकमात्र विश्वास मोदी जी की गारंटी पर है। जात धर्म की राजनीति का समय अब खत्म हो चुका है जनता अब सिर्फ विकास पर वोट देती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *