पटवारी भर्ती परीक्षा की SIT जांच हो, भोपाल में प्रदर्शन
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना दे रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि सरकार को एसआईटी से जांच करना चाहिए।
बता दे इसी माह भर्ती परीक्षा में क्लीनचिट मिलने के बाद भर्ती के आदेश निकले हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली जाकर प्रदर्शन करेंगे। मामले में अभ्यार्थियों ने सरकार से जांच की मांग की थी, सरकार की जांच समिति बनाकर जांच कराई, समिति ने भर्ती को क्लीन चिट दे दी है।
कोर्ट में है मामला
मामले में कोर्ट में एक याचिका दायर की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार जांच के नाम पर शिक्षा के दलाल और माफिया को बचा रही है। मोहन यादव सरकार जांच रिपोर्ट जारी क्यों नहीं कर रही है? जिस भर्ती में 50 प्रतिशत घोटाला है, उस घोटाले में ये सरकार पिछले दरवाजे से फर्जीवाड़ा करने वालों को संरक्षण दे रही है।
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी
वल्लभ भवन कूच कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शनकारी कांग्रेस मुख्यालय से जैसे ही आगे बढ़े पुलिस पकड़कर वाहन में बिठा लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश राजधानी में जुटेंगे