वैलेंटाइन डे : अश्लीलता पर हिन्दू संगठनों का पेहरा
भोपाल। भोपाल डॉट काम
वैलेंटाइन डे : अश्लीलता पर नजर रखेंगे हिंदू संगठन। संस्कृति बचाओ मंच ने निगरानी का फैसला लिया है। पार्क और पिकनिक स्पॉट मंच की टीमों के निशाने पर रहेंगे। संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी एक नया टच दिया है। तिवारी ने कहा कि वैलेंटाइन के दिन पुलवामा हमला हुआ था, यह दिन हमारे लिए शहीदों का स्मरण करने का दिन है।
वैलेंटाइन डे पर राजधानी हिंदूवादी संगठन विरोध जताएंगे। संस्कृति बचाओ मंच की 12 टीमें शहर में घूमेंगी। मंच ने चेतावनी दी है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिनभर घूमकर शहर में नजर रखेंगी। पार्क, पिकनिक स्पॉट पर टीमें घूमेंगी। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि वैलेंटाइन-डे के दिन ही पुलवामा हमला हुआ था। इसलिए इस दिन युवा वैलेंटाइन-डे का बहिष्कार करें। यदि अश्लीलता फैलाई तो मंच इसका विरोध करेगा।
मंच के 20 कार्यकर्ता सड़कों पर तैनात रहेंगे, जो अश्लीलता को शासन के सहयोग से रोकेंगे। होटल मालिकों को भी चेताया गया है कि इस दिन किसी भी अश्लील पार्टी का आयोजन न करें