संतनगर Exclusive

पूज्य सिंधी पंचायत में “अतिथि पर पंचायत”

वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने मंच पर लगने वाले बैनर से फोटो हटवाया, कहा- शपथ भी लेने नहीं जाऊंगा

पूज्य सिंधी पंचायत विशुद्ध सामाजिक संस्था है, लेकिन शपथ सियासतदानों की मौजूदगी में होगी
.. यही विवाद की वजह है… वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूठ गए हैं। मंच पर लगने वाले बैनर से फोटो हटवा दिया गया है। कार्यक्रम में न जाने की बात भी कह रहे हैं। चर्चा है अतिथियों में अहमियत के चलते विवाद पैदा किया गया है।

हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
संतनगर में सिंधी समाज की प्रतिनिधि संस्था पूज्य सिंधी पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह विवाद में घिर गया है। एक उपाध्यक्ष पद पर रिकाउंटिंग को मसला शांत भी नहीं हुआ है, वहीं समारोह में राजनीतिक दलों के नुमाइंदों को बतौर अतिथि न्योता देने पर दो पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई। कार्यक्रम के हॉर्डिंग्स पर अपना फोटो भी न लगाने का कहा।
25 दिसंबर को पंचायत चुनाव प्रक्रिया बेहद पारदर्शिता के साथ पूरी हुई, लेकिन उपाध्यक्ष पद पर राज मनवानी ने आपत्ति लगाकर रिकॉउटिंग की मांग उठाई, जिसे खारिज करने से मामला रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी पहुंचा है। 10 जनवरी को पूज्य सिंधी पंचायत के होने वाला शपथ समारोह राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को अतिथि बनाने से विवादों में घिर गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत आसवानी ने कार्यक्रम में मंच पर हॉर्डिंग्स में अपना न लगाने की बात कही। आसवानी का कहना है कि हॉर्डिंग्स में हुजूर विधायक का फोटो क्यों लगाया गया है, मुझे जनता ने चुना है में जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं, यह राजनीतिक संस्था नहीं है। इसलिए मुझे आपत्ति है। अच्छा है मेरी बात मानी गई है और फोटो नहीं लगाया गया है। आसवानी शपथ समारोह में न आने की बात भी कही है। शहर में लगे हार्डिंग्स में आसवानी का फोटो नजर आ रहा है। हालांकि कार्यक्रम में आने लिए मनाया जा रहा है।
समारोह के लिए “सहयोग”
आर्थिक तंगी के बावजूद समारोह का भव्य बनाने के लिए “सहयोग” का सहारा लिया गया है। समारोह स्थल फ्री में लिया गया है। भोजन की व्यवस्था न होते देखे एक नए उपाध्यक्ष ने अपने ऊपर ली है। समारोह में शॉल के लिए संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी को फोन किया गया, लेकिन इनकार के बाद शॉल का प्रबंधन भी भोजन की व्यवस्था करने वाले उपाध्यक्ष ने अपने ऊपर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *