अच्छी पहल… समाजसेवी ने जन्म दिन पर पपीता काटने की परंपरा शुरू की
सेवासदन के ट्रस्टी जनियानी ने कहा- नैसर्गिक जीवन शैली अपनाएं
नमस्कार संतनगर के टू डे बुलेटिन में… पढ़िए समाजसेवी की अनूठी पहल… श्रीराम कथा में कथा मर्मज्ञों का जमावड़ा… डेंगू और मलेरिया से बचाने मोर्चे पर उतरे पार्षद… सबधाणी कोचिंग हुई हाई टेक और बॉयोइंफोर्मेटिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं की सहभागिता।
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
हैप्पी बर्थ डे के दिन मोमबत्ती बुझाने की बजाए प्रज्ज्वलित करें। यह सनातन परंपरा है। केक कटाने की बजाए पपीता काटकर प्राकृतिक जीवन शैली से जुड़े समाजसेवी और सेवासदन के ट्रस्टी एलसी जनियानी ने अपना जन्म दिन मनाया। वे बीते तीन दशक से दिन में एक बार मोटे अनाज की रोटी और फलों का सेवन कर रहे हैं।
संतजी की सीख जनियानी का संकल्प
जनियानी ने कहा कि स्वामी हिरदाराम साहिबजी ने समाज को सम्पूर्ण आरोग्य के लिये प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति अपनाने तथा अपने भोजन में बड़ी मात्रा में अपक्व आहार ग्रहण करने की सीख दी थी । संतजी की उसी शिक्षा का अनुसरण करते हुए न केवल वे स्वयं बल्कि अपने सभी शुभचिंतकों और परिचितों को नैसर्गिक जीवन शैली अपनाने के लिये प्रेरित करते हैं।
बदलाव के लिए आगे आना होगा
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के कन्सलटेंट रिटायर्ड कर्नल डॉ. मदन देश पाण्डे ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए किसी को तो आगे आना ही होगा । जंक फूड और क्रीम युक्त बेकरी आइटम्स न केवल बीमारियां बढ़ाते हैं, बल्कि अल्प आयु में ही लोग मोटापे के शिकार होने लगते हैं ।
यह रहे मौजूद
रिटायर्ड कर्नल डॉ. मदन देश पाण्डे, ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी, मधु जनियानी, सेवासदन की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. प्रेरणा उपाध्याय सहित सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने जनियानी को बधाई दी ।
स्थायी सदस्यों का सम्मान
माँ आशापुरा दरबार द्वारा आयोजित की जा रही श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक श्री राम जी महाराज ने कथा का रसपान कराया। साथ ही गीता माताजी ने आशापुरा दरबार के स्थाई सदस्यों का सम्मान भी किया गया। कथा को सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे। बता दे श्री मां आशापुरा धाम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन से पहले कथा का चार दिनी आयोजन किया जा रहा है।
सबधाणी कोचिंग की ब्रांच हाईटेक
सबधाणी कोचिंग के 51वें वार्षिक उत्सव एवं कोचिंग संचालक आनंद सबधाणी के जन्म दिन पर एमपी नगर शाखा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह स्टूडेंट्स ने डान्स, सिंगिंग, कविता, मिमिक्री व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शाम को सुंदर कांड का पाठ हुआ। आनंद सबधाणी ने छात्रों को एम.पी.नगर की हाईटेक ब्रांच स्टूडेंट्स को समर्पित की।
बॉयोइंफोर्मेटिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बॉयोइंफोर्मेटिक्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया, कार्यक्रम बॉयोइंफोर्मेटिक्स सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी, बीयू ने आयोजित किया था, जिसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की 15 छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में बीयू के जैव प्रौद्योगिकी, सूक्ष्मजीव विज्ञान, फार्मेसी, अनुवांशिकी एवं जीव विज्ञान विभागों के विषय विशेषज्ञों डॉ. किशोर शेंडे, डॉ. अनिता तिलवारी, डॉ. दुर्गेश गुप्ता, डॉ. योगिता बसने, डॉ. अश्विनी मिश्रा द्वारा बॉयोइंफोर्मेटिक्स डेटाबेस, डेटाबेस सर्चिंग, डेटा अलाइनमेंट, प्राइमर डिजायनिंग, प्रोटीन स्ट्रक्चर, प्रेडिक्शन एवं ड्रग डिजायनिंग टूल्स पर व्याख्यान दिए।
पार्षद करवा रहे सफाई
संतनगर में फैल रहे डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम के लिए वार्ड पांच में साफ-सफाई कराने का अभियान पार्षद अशोक मारण ने अपनी मौजूदगी में चलाया। खाली प्लाटों में पड़े कचरे को जेसीबी से हटाया गया और कर्मचारियों ने सफाई की। खुले में कचरा ना फेंकने की अपील लक्ष्मण नगर निर्मल नर्सरी के आसपास के क्षेत्रों में जनता से मुलाकात कर पार्षद ने की। विद्यासागर स्कूल के पास जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए गड्ढे भरवाने का काम शुरू कराया। मारण ने कहा कि प्रतिदिन वह दरोगा के साथ वार्ड भ्रमण करेंगे।