संतनगर Update

धनतेरस की बर्तन, सराफा बाजार में रही रौनक

दो दिनी धनतेसर के चलते रविवार को भी होगी ग्राहकी


हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
धनतेसर पर संतनगर के बाजार की रौनक ने कोविड 19 के पहले की याद ताजा कर दी। रोशनी से नहाए बाजार में ग्राहकों ने धनतेसर की जमकर खरीदी की। बर्तन और सराफा बाजार में अच्छी ग्राहकी हुई। परंपरागत बर्तनों की खासी मांग रही। हालांकि स्टील बाजार को रविवार को भी ग्राहकी की है उम्मीद है, व्यापारियों का कहना है शनिवार होने से कई लोग स्टील खरीदने से बचे।
धनतेरस बर्तन बाजार के लिए खास दिन होता है, इस दिन पर्व की शुभ खरीदारी की परंपरा है। इस बार बाजार में स्टील के बर्तनों के अलावा थर्मोवेयर एवं कापर बेस बर्तनों को खासा पसंद किया गया। मिक्सर, नान स्टिक वैरायटी के साथ शगनु के तौर पर पूजा थाली, अगरदान, दीपक खरीदी हुई। बाजार में स्टील के बर्तन 250 से 750 स्र्पये प्रति किलो के भाव में बिके। कापर बेस बर्तन के भाव 500 से 1500 किलो रहे। बर्तन व्यापारी संघ के भगवान तेजवानी ने बताया कि बाजार में उठाव रहा, लेकिन ऑनलाइन मार्केट और मॉल मार्केटिंग का ग्राहकी पर असर रहा। तेजवानी ने कहा कि दो दिन धनतेरस होने से हमे उम्मीद है कि स्टील बर्तन बाजार में आज की तुलना में रविवार को अधिक खरीदी होगी क्योंकि लोग शनिवार को स्टील खरीदने से बचते हैं।

सराफा बाजार में भी धनतेसर पर खरीदी ठीक रही। शुभ खरीदी के लिए ग्राहकों ने सोना चांदी के आभूषण खरीदे। हालांकि व्यापारियों का कहना है बीते सालों की तरह ग्राहकी नहीं रही, लेकिन कोरोना काल के बाद आया सन्नाटा टूटा है।

संतनगर का धनतेरस का बाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *