भोपाल

सिंधी समाज के लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया: कमलनाथ

वोट साधने के साथ, फंड के लिए भी सिंधी समाज से अपेक्षा


भोपाल।BDC NEWS
सिंधी समाज के प्रतिनिधि को जुटाकर कांग्रेस ने भाजपा के धोखे को समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने का पाठ पढ़ाया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख कमलनाथ ने कहा, सिंधी समाज के लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया है। वहीं विधानसभा के पूर्व सचिव भगवानदेव इसरानी ने कहा कि सिंधी समाज के लिए 70 सालों के इतिहास में जो भी किया वह कांग्रेस और उसकी सरकारों ने ही किया है।
मिशन 2023 को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 20 शहरों के सिंधी समाज के प्रतिनिधि जुड़े। सिंधी कल्याण समिति के प्रांतीय सम्मेलन के जरिये कांग्रेस ने सिंधी वोटों को साधने की कोशिश की। आर्थिक रूप से मजबूत सिंधी समाज का कांग्रेस विधानसभा चुनाव में फायदा उठाना चाहती है। कमलनाथ ने सिंधी समाज के नुमाइंदों को यह बताने की कोशिश की कि भाजपा ने सिंधियों को हमेशा धोखा दिया है। यह बात समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने को भी कहा। नाथ ने कहा कि सिंधी समाज का अधिकांश व्यक्ति व्यवसाय से जुड़ा और मेहनती होता है। समाज ने अपनी मेहनत से अपना बिजनेस खड़ा करता है। सिंधी समाज केवल सिंधी समाज तक सीमित नहीं है, उससे कई समाज के लोग जुड़े होते हैं। भाजपा के लोग केवल इस समाज का उपयोग करते हैं लेकिन आज तक इस समाज के लिए किया कुछ नहीं है।


भाजपा ने उपयोग किया

पूर्व विधानसभा सचिव भगवानदेव ईसरानी ने कहा कि सिंधी समाज के लिए 70 सालों के इतिहास में जो भी किया वह कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकारों ने ही किया है। भाजपा ने इस वर्ग का केवल उपयोग कर उसका शोषण किया है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज के हितों के संरक्षण की दिशा में कार्य करने, समाज और पार्टी में उचित समन्वय स्थापित करनें एवं इस समाज को चुनावों और कांग्रेस संगठन में उचित प्रतिनिधित्व की बात कहीं।
सरकार बनी तो सिंधी कल्याण
समिति के संरक्षक समाज सेवी ईश्वरलाल झामनानी ने कहा कि कि इस समाज में जो चेतना और जागृति आयी है, विश्वास है वर्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सिंधी समाज के कल्याण के लिए कार्य करेगी। राज्य स्तरीय इस समिति द्वारा जल्द ही जिला समितियों को गठन भी किया जायेगा। प्रदेश के सिंधी समुदाय के पार्षदों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। समिति के प्रदेश संयोजक दिनेश मेघानी ने आभार व्यक्त किया।

  • समिति ने श्री कमलनाथ जी से आग्रह करते हुए कहा कि
  • सिंधी विस्थापितों को धारित जमीन के पटटे देनें का काम लंबित है
  • सिंधी भाषा के शिक्षकों के सभी पद समाप्त कर दिये गये हैं
  • प्रदेश के कई शहरों के नागरिकता के मामले गृह विभाग में अटके हैं
  • सरकार बनने पर सिंधी समाज को पूरी तबज्जों मिलेगी


यह रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, महामंत्री और प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी.धनोपिया, सिंधी कल्याण समिति के प्रतिनिधिगण महेश गुलवानी, नरेश ज्ञानचंदानी, मनोज राजानी, प्रहलाद सिंह, त्रिलोक दीपानी, रमेश सहबानी, अजय सितलानी, अरुण रोचवानी, कन्हैयालाल पोहानी, नन्दकिशोर डोडानी, भीषम राजपूत ,दिनेश पुरस्वानी, धरम दास मिहानी, अशोक वाधवानी, रितेश नोतनानी, ,कमल कामदार,, मुकेश सचदेव, विक्रम सहजवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ नागरिक और कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *