संतनगर Update

सवाल तो यह है…. 20 साल क्यों लग गए सड़क बनने में

एयरपोर्ट रोड से लाऊखेड़ी तक 41 लाख की सड़क

हिरदाराम  नगर। 26 अक्टूबर 2021 बीडीसी न्यूज

संतनगर की सड़कों को लेकर जितनी भूमिपूजन की खबरें आती हैं… उतनी ही बदहाली के हालात हैं। भूमिपूजन का नारियल तोड़ते समय कहा जाता है, फलां सड़क को लेकर लोग 15 साल-20 साल परेशान थे… सवाल उठना लाजमी है, जिस संतनगर का दशकों से सत्ताधारी पार्टी यानी भाजपा का प्रतिनिधि रहा हो, वहां सड़क की सुनवाई सालों तक क्यों नहीं हुई। यहां बताना लाजमी होगा कि संतनगर का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री भी बन चुके हैं।

सड़कों पर सियासत की बात करें तो हाल ही में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपना राजनीतिक हमला अपने पर ही करने के लिए सड़कों की बात कही थी। सर्वे के निर्देश दिए गए है… भूमिपूजन का सिलसिला भी शुरू हुआ है। मंगलवार को

एयरपोर्ट रोड से लाऊखेड़ी में 41 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया गया, कहा जा रहा है 20 साल से सड़क का इंतजार किया जा रहा था, एयरपोर्ट रोड आदित्य एवेन्यू से लाऊखेड़ी तक यह सड़क बनेगी।

चलते-चलते

विकास के प्रयास को मीडिया तक पहुंचाने के लिए जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि लंबे इंतजार के बाद सड़क की मांग पूरी होने पर बच्चों ने विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें थैंक्यू बोला । थैंक्यू बोलने वाले वह बच्चे थे जो इस मार्ग पर बने एक स्कूल में पढ़ने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *