भोपाल

उज्जैन महाकाल विस्तार प्रोजेक्ट के मापदंड से 300 परिवारों की रोजी रोटी पर संकट

– भाजपा महामंत्री सबनानी से मिला प्रतिनिधि मंडल
– कहा, विकास का विरोध नहीं, रोजी-रोटी की चिंता है

हिरदाराम नगर। रवि नाथानी
सिंधी समाज के उज्जैन से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने महाकाल क्षेत्र के विस्तारीकरण में आए रहे 300 परिवारों की समस्या रखी। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं है, लेकिन परिवार की रोजी रोटी पर संकट पैदा हो गया है, जो असहनीय है।
प्रतिनिधि मंडल ने सबनानी को बताया कि मंदिर की पूर्व दिशा की ओर प्रस्तावित विस्तारीकरण के लिए जो मापदंड रखा गया है, वह न्यायोचित नहीं है। महाकालेश्वर मंदिर देश-विदेशों के प्रसिद्ध मंदिरों में आता है, यहां हजारों की संख्या में लोग महाकाल बाबा के दर्शन करने आते है। इसके विस्तारीकरण चारों दिशाओं में शुरू कर दिया गया है, जिसमें पश्चिम, उत्तर व दक्षिण दिशा में खुली भूमि है, जो शासन ने अधिग्रहित कर ली है। पूर्व दिशा में मंदिर की ओर लगभग 200 दुकानें, यात्री निवास, रेस्टारेन्ट है, जिनसे 300 परिवारों और कारोबार में लगे पांच हजार लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। जहां के लोग प्रभावित हो रहे है, वहां पार्क का निर्माण किया जाना है। रोजी रोटी छीनकर रोजी-रोटी पार्क बनाना उचित नहीं है। ।
जनप्रतिनिधियों से की चर्चा
सबनानी ने प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के बाद स्थानीय सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष से फोन पर बात की। साथ ही सबनानी ने स्थानीय स्तर पर समस्या का हल निकालने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल में संतनगर पंचायत और अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकार भी शामिल थे। इस अवसर पर हितेश धनवानी, राजेश राजानी, संजय मेहता, मयंक तिवारी, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *