भोपाल

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपे लगाया मॉस्क

– सांसें हो रही कम आओ पेड़ लगाएं हम
– पौधे अवश्य लगाना है .कोरोना का भगाना है

भोपाल। बीडीसी न्यूज
विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुनानक मंडल ने भगतसिंह पार्क में अनूठे प्रकार से वृक्षारोपण कर सांसें हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम, पेड़ अवश्य लगाना है, कोरोना को भगाना है, हमने भी मास्क पहना है। आप भी मास्क पहनिए लिखित सैंकड़ों मॉस्क वृक्षों को लगाकर पर्यावरण बचाने एवं कोरोना से बचाव हेतु मास्क अवश्य पहनने का संदेश दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा हमसब पिछले वर्ष कोरोना की प्रथम लहर एंव इस वर्ष दूसरी लहर से बाहर आए है , कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन की कमी हो गई थी, क्योंकि शुद्ध पर्यावरण पर ही मानव जीवन आश्रित है। पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का परम कर्तव्य हैएआने वाले समय में लगाए गए पौधे वृक्ष बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध व स्वच्छ पर्यावरण दे सकें। एक ओर पौधों के कटान की वजह से भू.जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है। वायु मंडल में हवा भी प्रदूषित होती जा रही है। जिसकी वजह से जीव जन्तु सभी को परेशानी हो रही है और लोगों को भी कोरोना के कारण ऑक्सिजन एंव सांस संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं इस अवसर पर भगवनदास ढालिया ने बताया इन सब बातों को ध्यान में रखकर आने वाले समय बरसात का मौसम है ऐसे में हम सब को मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे । इस अवसर पर शारदा प्रसाद बम्मनए राजा शर्मा, महेंद्र कटकोले, सुनील सराठे, मुकेश सोलंकी, अजय प्रजापति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *