भोपाल

रेलवे जनसंपर्क विभाग की गजब विज्ञप्ति

गैंग रेप के आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर जनसंपर्क विभाग ने गजब विज्ञप्ति जारी की है आरोपियों के  नाम के आगे लिखा श्री
भोपाल। बीडीसी न्यूज
बलात्कार के आरोपी रेल कर्मचारियों पर कार्रवाई का डीआरएम जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी समाचार चर्चाओं में है। विभाग ने दोनों ही आरोपियों के नाम के आगे दो जगह श्री का उल्लेख किया है।
रेलवे ने बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई को लेकर मीडिया को एक बयान जारी किया, जिसका मजमून यूं है….

डीआरएम ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
श्री राजेश तिवारी एवं श्री आलोक मालवीय निलंबित।
दिनांक 26.09.2020 को भोपाल स्टेशन परिसर में हुई गैंग रेप की शिकायत कल रात संज्ञान में आने पर जीआरपी द्वारा श्री राजेश तिवारी (जूनियर इंजीनियर , कैरिज वैगन) वर्तमान में सेफ्टी काउंसलर,अधीन वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, भोपाल तथा श्री आलोक मालवीय (सीनियर सेक्शन इंजीनियर /विद्दुत ), अनुरक्षण), भोपाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
मामला रेल प्रशासन के संज्ञान में आते ही मण्डल रेल प्रशासन ने उक्त दोनों कर्मचारियों को देर रात ही तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मण्डल रेल प्रबंधक ने इस पूरे मामले विभागीय कार्यवाही हेतु उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं तथा त्वरित रिपोर्ट माँगी है।
जन सम्पर्क अनुभाग, भोपाल मण्डल

पूरा मामला यह है…
भोपाल में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। भोपाल रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर दो में 22 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप रेलवे के जूनियर इंजीनयर राजेश तिवारी और उसके दोस्त सीनियर सेक्शन इंजीनियर आलोक मालवीय पर है। लड़की को जॉब दिलाने का झांसा देकर भोपाल बुलाया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया था।… रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश से महोबा यूपी की रहने वाली पीड़िता की मुलाकात फेस बुक से हुई थी। राजेश ने अपने दोस्त के साथ प्लान बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को भोपाल बुलाया। शनिवार को लड़की भोपाल एक्सप्रेस से भोपाल आई। यहां राजेश ने उसे रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरा दिया। इसके बाद उसने अपने दोस्त को भी बुला लिया। तीनों के बीच बातचीत के दौरान लड़की को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया गया। इसके बाद उसके साथ रेप किया गया। आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से छूटकर लड़की जीआरपी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
संभवतः यह पहली घटना है जब रेलवे स्टेशन पर वीआईपी गेस्ट हाउस में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। इससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। हालांकि रेलवे ने दोनों आरोपियों को निलंबित कर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *