CAG… कमलनाथ ने शिवराज से मांगा इस्तीफा
भोपाल। BDC NEWS
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा मांगा है।
क्या-क्या कहां कमलनाथ ने
शिवराज सरकार का पोषण आहार घोटाला अभी सामने आया है , CAG की रिपोर्ट सामने आई है , किस प्रकार भ्रष्टाचार किया गया है , यह बात रिपोर्ट में सामने आई है।
आज हर वर्ग परेशान है।खाद की बात हो बीज की बात हो , जहां देखो वहां शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनी हुई है।पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की व्यवस्था बनी हुई है।मेरे पास इनके भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं ,उसे हम समय-समय पर उजागर करेंगे।
ऐसा लग रहा है कि शिवराज सरकार में अगले 12 महीने घोटालों के रहेंगे।अगला साल ईयर ऑफ घोटाला रहेगा।पिछले 18 वर्ष से इन्होंने घोटालो का सिस्टम बनाया हुआ है , उसकी पोल आज खुल रही है , इसका रोज खुलासा हो रहा है।
पोषण आहार घोटाले की बात करे तो शिवराज जी के खुद के पास यह विभाग है ,जब यह घोटाला सामने आया है तो उनको खुद नैतिकता के नाते इस्तीफा देना चाहिये।जिसके विभाग में इस तरह का घोटाला हो व,मासूम गरीब बच्चों से जनक पोषण छिना जाये तो उसे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
आज हर वर्ग परेशान है ,आज प्रतिदिन घोटाले हो रहे हैं ,जनता इसकी गवाह है।
आज किसानों को यूरिया ,बीज नहीं मिल पा रहा है ,ना सोसाइटी को खाद मिल पा रहा है।
हम आरोप पत्र ,वचन पत्र तैयार कर रहे हैं ,इसको हम समय पर जारी करेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है।मेरे पास कोआर्डिनेशन की जवाबदारी है , उसे मैं निभा रहा हूं।
पोषण आहार घोटाले पर हम जनता का ध्यान आकर्षित करेंगे , सरकार इनकी है ,इनको एक्शन लेना चाहिए।
हम विधानसभा के आगामी सत्र में भी इस मामले को जोर-शोर से उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे।
इस घोटाले के सामने आने के दूसरे दिन ही इस पर शिवराज को जवाब देना था , एफ़आईआर दर्ज होना चाहिये थी लेकिन कुछ नहीं हुआ।
पहले किसानों को खाद-बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता था , आज किसान खाद-बीज के लिए भटक रहा है , पिछले 2 साल से यह स्थिति है , किसान इस सच्चाई को देख रहा है।
सरकार कितना भी पुलिस ,प्रशासन ,पैसे का दुरुपयोग कर ले , जनता इनकी हकीकत देख रही हैं।
किसान पहले भी लहसुन, प्याज बोते थे लेकिन ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं होती थी ,सरकार इस पर जवाब क्यों नहीं देती ?
46 नगर परिषद के चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है।
सर्वे को लेकर झूठी खबरें उड़ाई जा रही है ,हमने कोई सर्वे अभी नहीं किया है , इतने समय पहले सर्वे नहीं होता है ,सिर्फ गुमराह करने के लिए इस बात को हवा दी जा रही है।
जयप्रकाश अग्रवाल जी को मध्य प्रदेश का नया प्रभारी बनाया गया है।मुकुल वासनिक जी के पास संगठन की और कई जवाबदारियाँ है।जेपी अग्रवाल जी के पास अनुभव है ,वे सांसद रह चुके हैं ,दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके है ,उनके पास संगठन का बड़ा अनुभव है , उसका लाभ प्रदेश को मिलेगा।
भाजपा आज खाद-बीज पर बात नहीं करती , यह भ्रष्टाचार ,घोटालों पर बात नहीं करते ,यह तो गुमराह करने वाले मुद्दों पर बात करते हैं।
17 तारीख को भाजपा एक बड़ा इवेंट करने जा रही है , यह इवेंट में माहिर है।
किसान कर्ज माफी हमारे वचन पत्र में पहले भी शामिल थी।हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था ,हम तो क़र्ज़ माफ़ी का दूसरा चरण भी चालू कर चुके थे लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई।
12 तारीख को विधायक दल की बैठक है ,उसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
राहुल गांधी जी भगवान महाकाल के मंदिर जा रहे हैं , उसी प्रकार जैसे हम लोग भी जाते हैं ,वैसे वह भी जा रहे हैं। भाजपा का मंदिर दर्शन पर कोई पेटेंट थोड़ी है।